Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोगों ने हिमुडा के खिलाफ खोला मोर्चा

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 21 Nov 2021 05:41 PM (IST)

    हाउसिग बोर्ड कालोनी के फेस तीन स्थित हिमुडा कालोनी के लोगों ने हिमुडा के विरुद्ध आवाज बुलंद कर दी है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    लोगों ने हिमुडा के खिलाफ खोला मोर्चा

    संवाद सहयोगी, बद्दी : हाउसिग बोर्ड कालोनी के फेस तीन स्थित हिमुडा कालोनी के लोगों ने हिमुडा व नगर परिषद के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। फ्लैट धारकों का कहना है कि हिमुडा ने झूठे आश्वासन देकर फ्लैट बेचे है। फ्लैट के आगे पार्क, लिफ्ट, स्ट्रीट लाइट व आग से बचाव के लिए सुविधा देने की बात कही थी लेकिन अब तक सुविधाएं देने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया है। आरोप लगाया कि पार्क के स्थानों पर हिमुडा के अधिकारी दून के भाजपा नेता के दबाव में आकर मंदिर कमेटी को कब्जा करवाने में लगे हैं जबकि मंदिर कमेटी के पास पहले ही पर्याप्त जमीन है। पार्क व सुविधाएं न होने के कारण लोग पलायन का मन बना रहे है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिमुडा फ्लैट नजदीक एनआरआइ अस्पताल के वाशिदे साहब सिंह, मनीष कुमार, अमित वर्मा, जीवन सिंह, आरती शर्मा, नवीन कुमार, रमेश जिदल, किरण व लक्ष्मी देवी ने कहा कि उन्हें जब फ्लैट बेचे गए थे तो कई सुविधाएं देने की बात की गई थी। नक्शे में पार्क की जगह को ग्रीन बेल्ट दिखाया गया है। लिफ्ट की कोई व्यवस्था नहीं है सिर्फ खांचा बनाकर छोड़ दिया है और लिफ्ट कब लगेगी पता नहीं। मुख्यमंत्री को भी शिकायत भेजी थी जिसके लिए उन्हें हिमुडा की ओर से बताया गया कि यहां पर कोई भी अतिक्रमण नहीं है। उन्होंने एसडीएम, तहीसलदार व हिमुडा के अधिकारियों को शिकायत पत्र सौंपा है। अगर समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।

    उधर हिमुडा की एसडलीओ प्रदीप कुमारी ने कहा कि लिफ्ट के लिए टेंडर हो गए हैं। जल्द ही कार्य शुरू हो जाएगा।

    --------------

    ग्रीन बेल्ट पर कब्जा बर्दाशत नहीं किया जाएगा। उसे जल्द हटा कर यहां पर पार्क का निर्माण किया जाएगा।

    -अजमेर ठाकुर, कार्यकारी अधिकारी, नगर परिषद बद्दी।

    ------------

    पार्क पर कब्जा निदनीय है। यह सब भाजपा नेता के इशारे पर हो रहा है। भाजपा नेताओं को ऐसे कार्य करवाने से बचना चाहिए। मैंने कब्जा हटाने के लिए कार्यकारी अधिकारी को कहा है।

    -सुरजीत चौधरी, पार्षद, वार्ड नौ।