10 दिन बंद रहेंगे हिमाचल के गत्ता उद्योग
हिमाचल प्रदेश गत्ता उद्योग संघ ने फैसला लिया है कि सरकार से राहत नहीं मिली तो उद्योगों को बंद करना पड़ेगा।

संवाद सहयोगी, बद्दी : हिमाचल प्रदेश गत्ता उद्योग संघ ने फैसला लिया है कि सरकार से राहत नहीं मिली तो सभी गत्ता उद्योग 10 दिन के लिए बंद रहेंगे। इससे पैकिंग संबधित गत्ता पेटी खरीदने वाले उद्योगों को होने वाले नुकसान की जिम्मेदारी केंद्र व प्रदेश सरकार की होगी। केंद्र सरकार ने वेस्ट पेपर आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है और जीएसटी को 12 से बढ़ाकर 18 प्रतिशत कर दिया है।
बद्दी में हुई बैठक में कहा गया कि राष्ट्रीय स्तर पर क्राफ्ट पेपर के दाम में हो रही वृद्धि ने हिमाचल प्रदेश के गत्ता उद्योगों की कमर तोड़ कर रख दी है। आलम यह है कि न तो उनके वेंडर दाम बढ़ा रहे हैं और न ही वे पुराने रेट पर माल दे पा रहे हैं। इसी कारण से गत्ता उद्योग तालाबंदी की कगार पर पहुंच चुके हैं। हिमाचल प्रदेश कोरोगेटेड बाक्स मैन्युफेक्चरिग एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र जैन व बीबीएन इकाई प्रधान हेमराज चौधरी ने बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि क्राफ्ट पेपर के रेट दो साल में 75 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ चुके हैं। 30 रुपये किलो का मैटिरियल 47 रुपये में मिल रहा है, लेकिन हमें आगे उद्योगों से रेट बढ़कर नहीं मिल रहे हैं, जिस कारण से हमें गत्ता उद्योग चलाने मुश्किल हो गए हैं। यदि यही हाल रहा तो हिमाचल के 300 से अधिक गत्ता उद्योग बंद हो जाएंगे और हजारों लोगों को रोजगार चला जाएगा। प्रदेश सरकार को केंद्र के साथ मिलकर पेपर मिल के लिए एक नीति तैयार करनी चाहिए, जिससे पेपर मिल मालिकों की मनमर्जी पर लगाम लगाई जा सके।
प्रदेश सहसचिव बलदेव गोयल, संरक्षक निर्मल सिंगला, लघु उद्योग भारती के बद्दी मंडल अध्यक्ष अशोक राणा ने कहा कि प्रदेश के गत्ता उद्योगों में 50 हजार टन से अधिक क्राफ्ट पेपर का उपयोग किया जाता है। प्रदेश सरकार को 45 करोड़ से ज्यादा राजस्व इसी इंडस्ट्री से जाता है, लेकिन उत्तर भारत की पेपर मिल की मनमर्जी से रेट बढ़ोतरी करने के कारण हमें उद्योग बंद करने की नौबत आन पड़ी है व 90 प्रतिशत लेबर खाली बैठी है। प्रदेश सरकार से मांग है कि तैयार माल पर 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो।
इस दौरान प्रदेश महामंत्री विशाल गोयल, कालाअंब के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजीव गुलाटी, उपाध्यक्ष आदित्य सूद, कोषाध्यक्ष संजीव जैन परवाणू, सहसचिव बलदेव गोयल, निर्मल सिगला, अशोक राणा, नवीन वत्स, सुशील सिगला, अजय जैन, विकास सिगला, अंकित, सुनील गुप्ता व अमित राणा आदि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।