Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal युवा कांग्रेस की नेता ने प्रदेश अध्यक्ष पर कलंकित करने का आरोप लगाकर त्यागा अन्न, अस्पताल में उपचाराधीन

    Updated: Tue, 08 Jul 2025 01:26 PM (IST)

    Himachal Pradesh youth Congress हिमाचल में युवा कांग्रेस में वर्चस्व की जंग जारी है। सोलन की महिला नेता अनु कुमारी मराठा ने प्रदेशाध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें प्रभार मुक्त करके राजनीतिक रूप से कलंकित किया गया है जिसके कारण उन्होंने अन्न त्याग दिया है। प्रदेश अध्यक्ष छतर सिंह चौहान का कहना है कि अनु मराठा को अनुशासनहीनता के चलते पदभार से मुक्त किया गया है

    Hero Image
    नालागढ़ अस्पताल में उपचाराधीन हिमाचल युवा कांग्रेस की महिला नेता अनु मराठा।

    संवाद सहयोगी, बद्दी। Himachal Pradesh youth Congress, हिमाचल प्रदेश में इन दिनों युवा कांग्रेस में वर्चस्व की जंग छिड़ी हुई है। सोलन की एक महिला नेता ने प्रदेशाध्यक्ष पर गंभीर आरोप जड़े हैं। नालागढ़ अस्पताल में उपचाराधीन रही प्रदेश युवा कांग्रेस की उपाध्यक्ष एवं जिला सोलन की पूर्व प्रभारी अनु कुमारी मराठा ने इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट डाली है। उन्होंने लिखा, 'संगठन में इतने साल मेहनत व ईमानदारी से काम करने का यह सिला दिया मुझे आप ने। आप ने प्रभार मुक्त मेरी राजनीति के इतने साल की मेहनत को कलंकित किया है। मैं अब बेइज्जती में नहीं जीना चाहती। इसलिए अन्न का त्याग करती हूं क्योंकि आप ने मुझे जीते जी जहर दे दिया।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उपाध्यक्ष पद पर बनी रहेंगी अनु : छतर सिंह

    युकां के प्रदेश अध्यक्ष छतर सिंह चौहान का कहना है कि अनु मराठा जिला सोलन की प्रभारी थीं और अनुशासनहीनता के चलते कांगड़ा बैठक में प्रस्ताव पारित कर उनको पदभार से मुक्त किया गया है। वह हमारी सम्मानित नेता हैं और प्रदेश युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष पद पर बनी रहेंगी। कुछ दिनों से यह बातें ध्यान में आई थी कि जिला सोलन की ब्लाक व विधानसभा और जिलास्तरीय इकाइयां बिना अनुमति के बैठकें व सम्मेलन कर रही थी जो कि अनुचित थी। अनु को पदभारमुक्त करके सारे मामले की रिपोर्ट युकां प्रदेश अनुशासन कमेटी से मांगी गई है। अनुशासन कमेटी पूरी जांच करके समस्त मामले की रिपोर्ट हमें सौंपेगी। यह बहुत छोटे संगठनात्मक मामले हैं। उनकी कांगड़ा में किसी कार्यकर्ता से कहा सुनी हो गई थी जिस पर भी हमने जांच बिठा दी है

    दिल्ली से लौटकर रखूंगी पक्ष : अनु

    अनु मराठा का कहना है कि सुबह सीने में दर्द की शिकायत के चलते नालागढ़ अस्पताल में दाखिल हुईं। कांगड़ा बैठक के दौरान नालागढ़ ब्लाक अध्यक्ष के साथ आए एक युवक, जो कि बैठक में अपेक्षित नहीं था, ने उनसे बदसलूकी की। उन्हें जान से मारने व देख लेने की धमकी दी। वह युवक को नहीं जानती हैं, लेकिन नगरोटा बगवां पुलिस स्टेशन में इसकी शिकायत दर्ज करवा दी है। एक-दो दिन बाद उन्हें दिल्ली बुलाया गया है। वहां से लौटकर ही मीडिया में पक्ष रखेंगी। उनके सम्मान को ठेस पहुंची है। वह पहले कांगड़ा अस्पताल और अब नालागढ़ अस्पताल में उपचाराधीन रहीं।

    comedy show banner
    comedy show banner