हिमाचल रहा शांत; चिंतित रहे परिजन, यातायात प्रभावित
डीएसपी भीष्म ठाकुर ने कहा कि बाबा राम रहीम मामले के चलते सुरक्षा को और भी अधिक बढ़ा दिया है।
सोलन, जागरण टीम। पंचकूला कोर्ट ने जैसे ही राम रहीम को दोषी करार देते दिया, उसी वक्त से समर्थकों ने उपद्रव मचा दिया। जिससे देश के कई राज्य प्रभावित हो चुके हैं। इसी कड़ी में हिमाचल का भी चंडीगढ़ व पंचकूला से संपर्क टूट गया है। हिमाचल के प्रवेश द्वार परवाणू पर सोलन पुलिस ने नाकाबंदी कर दी है और किसी भी तरह के वाहन के आने-जाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। प्रदेश के साथ लगती पंजाब व हरियाणा की सीमाओं को जिला पुलिस बीबीएन और सोलन ने सील कर दिया है।
सीमाओं पर पुलिस बल और रिजर्व एहतियातन तैनात की गई है। एसपी सोलन सहित एएसपी व थाना प्रभारी खुद जाकर सीमाओं पर मोर्चा संभाले रहे हैं। डीएसपी भीष्म ठाकुर ने कहा कि बाबा राम रहीम मामले के चलते सुरक्षा को और भी अधिक बढ़ा दिया है। परवाणू-बाईपास को भी पूरी तरह से बंद कर दिया गया है और स्थिति के हिसाब से राष्ट्रीय राजमार्ग से आवाजाही बहाल की जाएगी।
नालागढ़ डिपो के 39 रूट रहे बंद
हिमाचल पथ परिवहन निगम को करोड़ों की चपत लगी है। अकेले एचआरटीसी के नालागढ़ डिपो के ही पंजाब, हरियाणा व हरिद्वार जाने वाले 39 रूट बंद रहे। आरएम विवेक लखनपाल ने बताया कि मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए जहां निगम की बसें पंजाब, हरियाणा व हरिद्वार में गई थीं उन्हें सुरक्षित स्थानों पर रूकने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। 39 रूटों के प्रभावित होने से लाखों रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है।
सेब व उद्योगों के तैयार माल से लदे ट्रक थमे
प्रदेश में सेब व टमाटर सीजन को भी बाबा समर्थकों की हिंसा से चपत लगी है। हिमाचल से देश के कई राज्यों की तरफ रवाना हुए ट्रकों को जहां तहां रूकने के आर्डर जारी कर दिए गए हैं। ऐसे में जिला सोलन के औद्योगिक क्षेत्र से भी रोजाना निकलने वाले सैकड़ों ट्रकों को सड़क पर ही रूकना पड़ा है।
उद्योगों से देशभर के लिए निकले तैयार माल का रास्ते में ही खराब होने का भी खतरा बना हुआ है क्षेत्र के स्कूल और यूनिवर्सिटी भी प्रभावित चंडीगढ़ व पंजाब च हरियाणा के क्षेत्रों से बद्दी स्थित यूनिवर्सिटियों में शिक्षा प्राप्त करने आने वाले छात्र भी घर से बाहर नहीं निकल पाए। इसके चलते बीबीएन व साथ लगते क्षेत्रों के लगभग सभी स्कूलों व विश्वविद्यालयों को बंद कर दिया गया है।
सीमाओं पर कड़ा पहरा
एसपी सोलन मोहित चावला व एसपी बद्दी राहुल नाथ ने कहा कि पंजाब, हरियाणा व चंडीगढ़ से सटी सीमाओं पर पुलिस का पहरा है। परवाणू से सारा ट्रैफिक बद्दी सिसवां की तरफ रूट किया गया है। हरियाणा कंट्रोल रूम से निर्देश आने के बाद ही इस रूट को बहाल किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: डेरा सच्चा सौदा नगरी में पुलिस तैनात
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।