हिमाचल में भारी बारिश से तबाही, बद्दी में पहाड़ी दरकने से उद्योगों में घुसा पानी; उत्पादन ठप
हिमाचल प्रदेश में मॉनसून के अंतिम चरण में भी भारी वर्षा जारी है जिससे कई स्थानों पर नुकसान हुआ है। शिमला में लगातार वर्षा हो रही है जबकि बद्दी में उद्योगों में पानी घुस गया है जिससे उत्पादन ठप हो गया है। भूस्खलन के कारण बिलासपुर में एचआरटीसी की बसें मलबे में फंसीं। मंडी में नाले में उफान से वाहनों और घरों को नुकसान पहुंचा है।

जागरण टीम, शिमला/बद्दी। प्रदेश में मॉनसून अपने आखिरी चरण में पहुंचने के बाद भी नुकसान पहुंचा रहा है। बीते 24 घंटों में प्रदेश के कई स्थानों पर भारी वर्षा हुई। शिमला में वीरवार को दिनभर वर्षा होती रही। बद्दी में बुधवार रात को हुई भारी वर्षा से पानी कई उद्योगों में घुस गया।
बद्दी-बरोटीवाला मार्ग पर जुड्डीकलां स्थित आइओएन हेल्थकेयर उद्योग के पास बुधवार रात भारी वर्षा से पहाड़ी दरक गई। इससे नाले का बहाव बदलने से पानी कंपनी परिसर में घुस गया। कंपनी में उत्पादन ठप हो गया है। कंपनी निदेशक अमन अग्रवाल ने कहा, पानी से कच्चा व तैयार माल, मशीनरी व भवन को नुकसान पहुंचा है।
छह अन्य उद्योगों को भी जलभराव से नुकसान हुआ है। लाइफ विजन उद्योग में दीवार गिरने से बाइक चपेट में आने से नुकसान हुआ है। दसोरा माजरा में भारी वर्षा से पुली बह गई, जिससे हिल टाप क्षेत्र के लिए कर्मचारियों को पैदल जाना पड़ रहा है।
बिलासपुर जिले के ऋषिकेश इलाके में वीरवार को भूस्खलन से एचआरटीसी की दो बसें मलबे में फंस गईं। चालक और परिचालक सुरक्षित रहे और बसों को क्रेन से बाहर निकाला। मंडी जिले के सैण मोहल्ले में छोटे नाले ने तबाही मचाई।
जीरो प्वाइंट के पास भारी मलबा और पानी कई वाहनों को चपेट में ले गया और लोगों के घर-दुकानों में कीचड़ भर गया। यहां पर 15 परिवार प्रभावित हुए हैं। कांगड़ा जिले में पौंग बांध का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है। प्रदेश में अभी तक 4,749 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान आंका गया है।
बिलासपुर के श्री नयना देवी जी में बीते 24 घंटों में सबसे ज्यादा 140 और जिला मुख्यालय बिलासपुर में 120 मिलीमीटर वर्षा हुई। सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में 80 मिलीमीटर वर्षा हुई। वीरवार को ऊंची चोटियों पर हल्का हिमपात हुआ और मनाली व निचले स्थानों पर वर्षा हुई।
शिंकुला, बारालाचा सहित अन्य दर्रों में दो दिन से रुक-रुक कर हल्का हिमपात हो रहा है। तीन दिन से कांगड़ा, मंडी, शिमला, बिलासपुर, सिरमौर जिलों में रात को भारी वर्षा हो रही है। प्रदेश में दो एनएच और 604 सड़कें बाधित हैं। 228 ट्रांसफार्मर और 221 पेयजल योजनाएं भी बंद हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।