Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Baddi Fire: आग की लपटों में समा गई बद्दी की फार्मा कंपनी, 80 करोड़ का सामान चढ़ा भेंट; लोगों की बाल-बाल बची जान

    Updated: Fri, 10 Jan 2025 12:15 PM (IST)

    हिमाचल प्रदेश के बद्​दी शहर में शुक्रवार तड़के इंजेक्शन व टेबलेट बनाने वाली एक कंपनी में आग लग गई। कंपनी का नाम सामर्थ लाइस साइंस है। आग लगने के कारण शॉर्ट-सर्किट बताया जा रहा है। आग लगने से इंजेक्शन व टेबलेट तैयार करने वाली करोड़ों की मशीनरी खाक हो गई। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि 80 करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ है। हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ।

    Hero Image
    हिमाचल प्रदेश के बद्दी जिले की फर्मा कंपनी में आज तड़के लगी आग

     जागरण संवाददाता, सोलन।  हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक शहर बद्​दी के लोदीमाजरा में क्रिटिकल केयर इंजेक्शन व टेबलेट बनाने वाली कंपनी सामर्थ लाइफ साइंस शुक्रवार सुबह जलकर राख हो गई।

    कंपनी के अंदर आग शॉर्ट-सर्किट के कारण लगी। आग लगने से अंदर रखे इंजेक्शन व टेबलेट तैयार करने वाली करोड़ों की मशीनरी खाक हो गई।

    दवा उद्योग प्रबंधकों का कहना है कि कंपनी पूरी तरह से जल गई है। पिछले 12 घंटों से फैक्ट्री के अंदर आग लगी हुई है जो अभी भी सुलग रही है।

    शॉर्ट-सर्किट से लगी थी आग, फायर अलार्म सुन भागे कर्मचारी

    मामला शुक्रवार तड़के करीब चार बजे का है। दो बजे के करीब शिफ्ट का काम खत्म कर कर्मचारी लौट रहे थे और अगली शिफ्ट के करीब 40 कर्मचारी वहां काम पर आ गए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूरी कंपनी धूं धूंकर कर जली 

    करीब 3:50 पर उद्योग के अंदर छोटा सा शार्ट-सर्किट हुआ। उसके बाद फैक्ट्री में अंधेरा छा गया और सारे परिसर में फायर अलार्म बजना शुरू हो गया जिसके बाद सभी कर्मचारी बाहर की ओर भाग गए और अंदर से धुआं निकलना शुरू हुआ।

    फायर विभाग की टीम ने आग बुझाने का काम किया शुरू

    सिक्योरिटी ने आग के खतरे को भांप लिया और देखते ही देखते सारा उद्योग धुएं और धुंध के आगोश में समा गया। इस बीच बाहर पड़े ज्वलनशील कैमिकल ड्रमों को दूर हटा दिया गया।

    कुछ समय बाद उद्योग परिसर में फायर विभाग की गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाने का काम शुरू कर दिया गया है। आग बुझाने के लिए बद्​दी, नालागढ़ व वर्धमान सहित अन्य स्थानों से भी फायर के वाहनों की मदद ली जा रही है।

    एसडीएम विवेक महाजन जायजा लेते हुए

    कंपनी में 250 कर्मचारी करते हैं काम

    इस कंपनी में क्रिटिकल केयर की दवाइयां और इंजेक्शन बनाए जाते हैं। फैक्ट्री में 250 लोगों का स्टाफ काम करता है लेकिन रात के समय कर्मचारियों की संख्या काफी कम थी। साथ ही कंपनी के सायरन सिस्टम ने भी कर्मचारियों के बचाव में सहयोग किया।

    कंपनी में रखा रॉ, पैकिंग और तैयार मैटीरियल जलकर राख

    कंपनी के पदाधिकारियों ने बताया कि उद्योग के अंदर दवाओं व इंजेक्शन बनाने का रॉ मैटीरियल, तैयार मैटीरियल, पैकिंग मैटीरियल भी रखा हुआ था जो सब राख हो गया है।

    इसके साथ ही करोड़ों की मशीनरी भी खाक हो गई है। घटना के बाद मौके का जायजा लेने विधायक राम कुमार चौधरी, एसडीएम विवेक महाजन, तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी भी पहुंचे और जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए।

    क्या कहते हैं एसडीएम विवेक महाजन

    बद्दी के एसडीएम विवेक महाजन ने बताया कि हादसा शार्ट-सर्किट के कारण हुआ है। फिलहाल कोई जख्मी नहीं  है लेकिन कंपनी की संपत्ति को नुकसान पहुंचा है।

    इस मामले की जांच भी होगी और सारे तथ्यों को जांचा जाएगा। जो कमियां थी उस विषय में स्पष्टीकरण लिया जाएगा। वहीं उद्योग प्रबंधक मनीष शाह व दमकल विभाग के कर्मियों ने बताया कि यह बहुत बड़ा नुकसान है। करीब 80 करोड़ का आकलन प्रथम दृष्टयता किया जा रहा है।