नशे के खिलाफ हिमाचल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, सोलन में हरियाणा निवासी चिट्टा तस्कर की 60 लाख की संपत्ति जब्त
सोलन पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत एक बड़ी कार्रवाई करते हुए हरियाणा के एक चिट्टा सप्लायर की लगभग 60 लाख रुपये की संपत्ति जब्त की है। जब्त की गई संपत्ति में मकान प्लॉट कार और बैंक खाते शामिल हैं। पुलिस ने चिट्टा सप्लायर सोनू को भिवानी से गिरफ्तार किया जो दिल्ली हरियाणा चंडीगढ़ पंजाब और हिमाचल में चिट्टा सप्लाई करता था।
संवाद सहयोगी, सोलन। पुलिस थाना सोलन में एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज मामले में पुलिस ने हरियाणा निवासी चिट्टा सप्लायर की लगभग 60 लाख रुपये की संपत्ति जब्त की है। इसमें मरम्मत किया मकान, रेजिडेंशियल प्लाट्स, कार व बैंक खाते आदि शामिल हैं। दो अप्रैल को पुलिस थाना सदर सोलन की टीम ने शहर में प्रदीप कुमार व मोहित निवासी कलायत, जिला कैथल (हरियाणा) को 157 ग्राम चिट्टा सहित गिरफ्तार किया था।
इसमें आरोपित प्रदीप कुमार हरियाणा पुलिस का कर्मचारी है, जो कैथल जिला में हेड कांस्टेबल है। दोनों आरोपित चिट्टा बेचने के लिए हरियाणा से हिमाचल आए थे। वे चिट्टा बेचने के लिए पहले शिमला जिला के नारकंडा गए, लेकिन वहां पर बात न बनी तो सोलन आ गए।
आरोपित पुलिसकर्मी हिमाचल में ज्यादातर शिमला जिले में ही चिट्टा सप्लाई करता था। जब भी वह चिट्टा सप्लाई करने आता तो वर्दी पहन लेता था। पूछताछ में इस चिट्टे की खेप के सप्लायर के बारे में पता लगाया। पुलिस ने चिट्टे के मुख्य सप्लायर सोनू निवासी कलायत जिला कैथल (हरियाणा) को भिवानी से गिरफ्तार किया। जांच में पता चला कि आरोपित हरियाणा में चिट्टे का बड़ा सप्लायर है, जो दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब व हिमाचल में चिट्टे की सप्लाई कर रहा था।
उसके विरुद्ध पुलिस थाना कलायत में चिट्टे का एक मामला दर्ज है। इसमें उससे 24 ग्राम चिट्टा बरामद किया था। जांच में पता चला कि सोनू ने चिट्टे की कमाई से अपने व माता के नाम पर मकान, रेजिडेंशियल प्लाट्स, गाड़ी व नकदी अर्जित की है। आरोपित सोनू ने अपने गांव कलायत में रिहायशी मकान का नवीनीकरण करवाया व माता के नाम पर दो प्लाट खरीदे व एलआइसी की दो पालिसी बनाईं।
उसने एक कार नेक्सन खरीदी व डाकघर में खाता खोलकर पैसा जमा करवाया। सोनू ने यह संपत्ति नशे के अवैध कारोबार से अर्जित की है, जिसकी कुल कीमत करीब 60 लाख रुपये है। सोनू के पास कोई आय का साधन नहीं है और उसके बावजूद उसने इतनी संपत्ति अर्जित की और आलीशान तरीके से जिंदगी जी रहा था। एसपी गौरव सिंह ने आरोपित की चल और अचल संपत्तियां जब्त करने की पुष्टि की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।