Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal News: पंजाब रोडवेज की बस ने ओवरटेक कर रहे वाहन को मारी टक्कर, 15 सवारियां घायल

    Updated: Fri, 19 Jul 2024 02:46 PM (IST)

    पंजाब रोडवेज की बस ने एक ओवरटेक कर रहे वाहन को टक्कर मार दी। जिससे पंद्रह सवारियां घायल हो गई। बस चंडीगढ़ से शिमला जा रही थी। आरोपी (Himachal Bus Accident) बस ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं घायलों को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल सोलन ले जाया गया है।

    Hero Image
    पंजाब रोडवेज की बस चंडीगढ़ से शिमला जा रही थी, हादसे का हुई शिकार (जागरण फाइल फोटो)

    संवाद सहयोगी, सोलन। कालका-शिमला फोरलेन पर गुरुवार देर रात करीब नौ बजे एक बस हादसे का शिकार हो गई। पुलिस थाना धर्मपुर के अंतर्गत सनवारा टोल प्लाजा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। पंजाब रोडवेज की बस (पीबी 02-ईजी-9524) चंडीगढ़ से शिमला जा रही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी दौरान बस ने तेज रफ्तार में ओवरटेक करते हुए टिप्पर को टक्कर मार दी, जिससे 15 सवारियों को चोटें आई। बस में कुल 25 से 30 सवारियां थीं, इस दुर्घटना में 15 सवारियों को चोटें आई है।

    धर्मपुर में चल रहा उपचार

    घायलों को उपचार हेतु सीएचसी अस्पताल धर्मपुर ले जाया गया, जिनमें 13 सवारियों का धर्मपुर में उपचार चल रहा है व दो घायलों को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल सोलन ले जाया गया है।

    जांच के दौरान व बस में बेटी सवारियों से पूछताछ करने पर यह पाया गया है, कि यह हादसा बस चालक द्वारा बस को तेज रफतार, लापरवाही व ओवरटेक करने के कारण हुआ।

    आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज

    इस पर पुलिस थाना धर्मपुर में भारतीय न्याय संहिता की धारा 281,125 के तहत पंजीकृत किया गया है। मामले की जांच के दौरान आरोपित चालक गुरजीत सिंह निवासी गांव मडी मेगा, तहसील पटटी, जिला तरनतारन, पंजाब को गिरफ्तार किया गया। एसपी सोलन गौरव सिंह ने कहा कि मामले की जांच प्राथमिकता के आधार पर जारी है।

    यह भी पढ़ें- Himachal News: 'मेरे भाई समान हैं कैसे लगाती लांछन...', BJP प्रत्‍याशी होशियार सिंह को लेकर और क्‍या बोलीं कमलेश ठाकुर

    comedy show banner