मोहनलाल बडौली व रॉकी मित्तल रेप केस की सुनवाई छह नवंबर तक टली, रेप पीड़िता ने की थी ये अपील
हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष मोहन लाल बडौली और गायक रॉकी मित्तल पर रेप मामले की सुनवाई अब 6 नवंबर तक टल गई है क्योंकि जज अवकाश पर थे। पीड़िता को क्लोजर रिपोर्ट पर अपनी आपत्तियां दर्ज करवानी होंगी। कसौली पुलिस एफआईआर और जांच रिपोर्ट कोर्ट में पेश करेगी। कोर्ट दोनों पक्षों को सुनने के बाद मामले पर फैसला करेगा।

जागरण संवाददाता, सोलन। हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष मोहन लाल बडौली और गायक रॉकी मित्तल पर कथित रेप मामले में शनिवार छह सितंबर को होने वाली सुनवाई अब छह नवंबर तक टल गई है।
असिस्टेंट डिस्ट्रिक अटार्नी कसौली विकास शर्मा ने बताया कि जज के अवकाश पर होने के कारण शनिवार को सुनवाई नहीं हो सकी है। यह मामला अब छह नवंबर को लगाया गया है। पीड़िता द्वारा अब इस दिन क्लोजर रिपोर्ट पर अपने आब्जेक्शन दर्ज करवाने होंगे।
बता दें कि कसौली पुलिस भी अगली सुनवाई के दौरान इस केस से जुड़ी एफआईआर और पूरी जांच रिपोर्ट कोर्ट में प्रस्तुत करेगी, ताकि कोर्ट की तरफ से दोनों पक्षों को सुनने के बाद मामले पर आगामी सुनवाई को लेकर फैसला किया जा सके।
फिलहाल अभी तक संशय बरकरार है कि पुलिस की क्लोजर रिपोर्ट को कोर्ट स्वीकार करेगा या फिर पीड़िता द्वारा दिए गए तथ्यों के आधार पर केस को आगे बढ़ाया जाएगा।
बता दें कि यह मामला 13 दिसंबर 2024 से जुड़ा है। पीड़िता ने मोहन बडौली और रॉकी मित्तल के खिलाफ इसी दिन कसौली पुलिस थाना में एफआईआर दर्ज करवाई थी। पीड़िता ने बताया था कि उसके साथ उसे बहकावे में लेकर गैंगरेप किया गया।
पीड़िता ने बताया था कि 23 जुलाई 2024 को कसौली एक नामचीन होटल में इस घटना को अंजाम दिया गया था। अब इस मामले को लेकर जांच व सुनवाई फिलहाल चल रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।