Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा BJP अध्यक्ष बड़ौली के दुष्कर्म मामले की सुनवाई टली, अब 31 दिसंबर को होगी हियरिंग

    Updated: Sat, 20 Dec 2025 02:00 AM (IST)

    हरियाणा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली और गायक राकी मित्तल के खिलाफ कथित दुष्कर्म मामले की सुनवाई शुक्रवार को टाल दी गई। अब सुनवाई 31 ...और पढ़ें

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, सोलन। हरियाणा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली और गायक राकी मित्तल के विरुद्ध कथित दुष्कर्म मामले में सुनवाई शुक्रवार को टल गई। अब इस मामले में 31 दिसंबर को सुनवाई होगी। पुलिस की क्लोजर रिपोर्ट पर कसौली कोर्ट में शुक्रवार को इन कैमरा सुनवाई होनी थी, जिसके लिए केवल पक्ष-विपक्ष सहित जज के अलावा कमरे में और किसी को आने की अनुमति नहीं थी। कोर्ट में अधिक व्यस्तता के चलते सुनवाई टाल दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह मामला 13 दिसंबर 2024 से जुड़ा है। बीते वर्ष दिसंबर में मोहन लाल बड़ौली व राकी मित्तल के विरुद्ध दिल्ली निवासी एक महिला ने कसौली पुलिस थाना में दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया था। शिकायतकर्ता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि जुलाई 2023 में वह सहेली व बास अमित बिंदल के साथ कसौली घूमने आई थी। इस दौरान उनकी मुलाकात मोहन लाल बड़ौली व राकी मित्तल से हुई। वहां उन्होंने अपने कमरे में बुलाया और उसे नौकरी व माडल बनाने का झांसा देकर दुष्कर्म किया।

    डेढ़ साल बाद हुई थी शिकायत 

    करीब डेढ़ साल बाद इसकी शिकायत हुई थी। पुलिस ने महिला के साथ जाकर होटल में छानबीन की थी। महिला को मेडिकल के लिए भी ले जाया गया, लेकिन उसने इसके लिए असहमति जताई थी। पुलिस ने हरियाणा जाकर दोनों आरोपितों से पूछताछ की थी। महिला ने कोर्ट के माध्यम से पुलिस से मामले की स्टेटस रिपोर्ट मांगी थी, जिसको पुलिस ने कोर्ट में पेश कर दिया था।

    ठोस सुबूतों के अभाव में पुलिस ने कैंसिलेशन रिपोर्ट कोर्ट में सबमिट की थी, जिसे कसौली कोर्ट ने दो बार शिकायतकर्ता के पेश न होने पर मामले को बंद कर दिया था। उसके बाद शिकायतकर्ता ने जिला एवं सत्र न्यायालय सोलन में कैंसिलेशन रिपोर्ट को चुनौती थी। जिस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने उसको 30 जुलाई को कसौली कोर्ट में आब्जेक्शन दर्ज करवाने के आदेश दिए थे। अब इस मामले को लेकर जांच व सुनवाई फिलहाल चल रही है।