Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्‍लैक फि‍ल्‍म की शूटिंग के लिए शिमला पहुंचे थे बिग बी, सोलन में लंच के बाद होटल से बाहर निकलना हुआ मुश्किल

    By Jagran NewsEdited By: Rajesh Kumar Sharma
    Updated: Tue, 11 Oct 2022 01:29 PM (IST)

    Happy Birthday Amitabh Bachchan अमिताभ बच्चन का जलवा उनके करोड़ों प्रशंसकों में इस कदर है कि उनकी एक झलक पाने के लिए फैन्स घंटों भीड़ में खड़े रहते हैं। बिग बी को देखने के लिए ऐसी ही भीड़ सोलन के हिमानी होटल के बाहर भी देखने को मिली थी।

    Hero Image
    सदी के महानायक अमिताभ बच्चन 2004 में सोलन के हिमानी रिसोर्ट में।

    सोलन, मनमोहन वशिष्ठ। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का जलवा उनके करोड़ों प्रशंसकों में इस कदर है कि उनकी एक झलक पाने के लिए फैन्स घंटों भीड़ में खड़े रहते हैं। बिग बी को देखने के लिए ऐसी ही भीड़ सोलन के हिमानी होटल के बाहर भी देखने को मिली थी। जुलाई 2004 में हिल्स क्वीन शिमला में ब्लैक फिल्म की शूटिंग को जाते समय अमिताभ बच्चन दोपहर का भोजन करने के लिए सोलन के हिमानी रिसोर्ट में रुके थे। उनके हिमानी रिसोर्ट में पहुंचने की सूचना आग की तरह पूरे शहर में फैल गई। हर कोई अपने चहेते अभिनेता बिग बी की हल्की से झलक पाने के लिए उत्सुक था। यहां होटल के बाहर भारी भीड़ जुट गई थी। हालांकि बिग बी भारी सुरक्षाकर्मियों से घिरे होने के कारण उन तक कोई नहीं पहुंच सका, लेकिन जैसे ही वह शिमला की ओर रवाना होने के लिए अपनी गाड़ी में सवार होने लगे तो सैकड़ों फैन्स का उन्होंने हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकार किया था। हिमानी रिसोर्ट के मालिक व उनके परिवार के अलावा कुछेक रिसोर्ट कर्मियों को बिग बी के साथ तस्वीरें लेने का मौका मिला था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कमरा नंबर 115 में रुके थे बिग बी, इन डिशों का लिया था लुत्फ

    बिग बी हिमानी रिसोर्ट में करीब एक घंटे तक कमरा नंबर 115 में रुके थे। खाने में उन्होंने विशेष तौर पर भिंडी की सब्जी, देसी घी, दाल व मिस्सी रोटी खाई थी। इसके अतिरिक्त दहीं में चीनी मिलाकर अदरक के साथ खाया था। खाना खाने के बाद कुछ देर उन्होंने आराम किया और फिर वह आगे रवाना हुए थे। प्रशंसक उनके दीदार के लिए तब तक हसरत पाले खड़े रहे थे।

    शू बाइट फिल्म की शूटिंग के लिए भी आए थे शिमला

    बिग बी उसके बाद शिमला में शूजीत सरकार द्वारा निर्देशित शू बाइट फिल्म की शूटिंग के लिए शिमला आए थे। उस दौरान भी शिमला में उनके दीदार के लिए शूटिंग लोकेशन व होटल के बाहर प्रशंसकों की भीड़ उमड़ पड़ी थी।

    2019 में मनाली जाते समय बिलासपुर में भी रुके थे बिग बी

    बिग बी 27 जनवरी 2019 को मनाली में फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग को जाते समय करीब आधा घंटा बिलासपुर में रुके थे। सड़क मार्ग से जाते हुए वे पहले बिलासपुर रुके वहां पर तत्कालीन उपायुक्त बिलासपुर राजेश्वर गोयल ने उनका स्वागत किया था। उसके बाद महानायक का जिला मंडी में भी स्‍वागत किया गया। राज्‍य अतिथि होने के कारण जिला प्रशासन की ओर से एडीसी आशुतोष गर्ग ने उनका पुष्‍प गुच्‍छ देकर स्‍वागत किया था। यहां पर भी उनके चाहवानों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। अमिताभ बच्‍चन कड़ी सुरक्षा के बीच हिमाचल में पहुंचे थे। अपनी 17 सदस्यों की टीम के साथ बिग बी ने लंच भी किया था। राजमहल होटल से उनके लिए खाना मंगवाया गया था। अमिताभ ने सब्जी, शाही पनीर व पालक मशरूम खाया था।

    यह भी पढ़ें: मनाली में सात दिन रहकर इस तरह पर्यटन नगरी की ब्रांडिंग कर गए थे अमिताभ बच्‍चन, फ‍िर आने का किया वादा

    यह भी पढ़ें: कंगना रनौत और सीएम जयराम ठाकुर की मुलाकात से हिमाचल में सियासी उफान, ...तो क्‍या चुनाव लड़ेंगी बालीवुड क्‍वीन