Gufi Paintal Death: कसौली के संजीव सकलानी ने भी किया था गुफी पेंटल के साथ अभिनय, कहा- बहुत कुछ सीखने को मिला
Gufi Paintal Death अभिनेता गुफी पेंटल के निधन से उनके प्रशंसकों में मायूसी है। कसौली व मंडी निवासी संजीव सकलानी का जिन्होंने गुफी पेंटल के साथ दूरदर्शन के धारावाहिक एक आंगन के हो गए दो में अभिनय किया था। उन्होंने कहा कि पेंटल से काफी कुछ सीखने को मिला है।

सोलन, मनमोहन वशिष्ठ: महाभारत धारावाहिक में मामा शकुनि का दमदार किरदार निभा कर लाखों दर्शकों को अपने अभिनय का दीवाना बनाने वाले अभिनेता गुफी पेंटल के निधन से उनके प्रशंसकों में मायूसी है। वह एक बेहतरीन अभिनेता होने के साथ-साथ एक अच्छे इंसान भी थे। यह कहना है कसौली व मंडी निवासी संजीव सकलानी का, जिन्होंने गुफी पेंटल के साथ दूरदर्शन के धारावाहिक एक आंगन के हो गए दो में अभिनय किया था।
शूटिंग के दौरान दोनों ने किया था काफी समय व्यतीत
इसमें संजीव ने मुख्य किरदार सुरेंद्र की भूमिका निभाई थी। इस धारावाहिक का निर्देशन लेख टंडन ने किया था। इस दौरान संजीव को उनके साथ काफी समय बिताने का मौका मिला था। सकलानी ने बताया कि धारावाहिक में गुफी पेंटल मेरे मामा के किरदार में थे। पूरे एक साल तक हमनें साथ में शूटिंग के दौरान काफी समय व्यतीत किया।
गुफी पेंटल ने महाभारत में निभाया था शकुनि का किरदार
इस दौरान उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला। वह अपने अभिनय के साथ किरदार में पूरी जान भर देते थे। महाभारत धारावाहिक में उनका निभाया शकुनि का किरदार आज भी लोगों के दिलों दिमाग में है। उनके निधन से इंडस्ट्री से एक बेहतरीन अभिनेता सदा के लिए हम से दूर हो गया। लेकिन वह अपने द्वारा निभाए किरदारों से सदैव प्रशसंकों के दिलों में रहेंगे।
हिमाचल में कई बड़ी फिल्मों की शूटिंग करवा रहे सकलानी
गौरतलब है कि संजीव सकलानी ने अपनी शिक्षा दी लॉरेंस स्कूल सनावर से 1997 से लेकर 2003 तक पूरी की। आगे की पढ़ाई पूरी करने के बाद वह अभिनय के क्षेत्र में अपना भाग्य आजमाने निकले। वह अभी तक अनेकों धारावाहिकों में किरदार निभा चुके हैं।
सीआईडी, क्राइम पेट्रोल व अन्य धारावाहिक में उन्हें देखा जाता है। वतर्मान में वह मनाली में अपना प्रोडक्शन हाउस शुरू कर चुके हैं। वह अब हिमाचल में कई बड़ी फिल्मों की शूटिंग करवा रहे हैं। इन दिनों भी वह काजा में हॉलीवुड फिल्म की शूटिंग कॉर्डिनेट कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।