Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घर बनाने वालों के लिए राहत भरी खबर! सरकार ने सीमेंट पर GST 28% से घटाकर 18% किया

    Updated: Sun, 21 Sep 2025 03:19 PM (IST)

    सरकार ने सीमेंट पर जीएसटी 28% से घटाकर 18% कर दिया है जिससे सीमेंट की कीमतों में 10% की कमी आएगी। इससे घर बनाने की लागत कम होगी। सोलन जिले में अंबुजा और अल्ट्राटेक सीमेंट की फैक्ट्रियां हैं जो अन्य राज्यों में भी आपूर्ति करती हैं। हालांकि यह राहत स्थायी नहीं है क्योंकि कंपनियां दाम बदलती रहती हैं।

    Hero Image
    सरकार ने सीमेंट पर जीएसटी 28% से घटाकर 18% किया

    संवाद सहयोगी, दाड़लाघाट(सोलन)। घर बनाने वालों और निर्माण कार्य से जुड़े लोगों के लिए राहत की खबर है। सरकार ने 22 सितंबर 2025 से सीमेंट पर जीएसटी 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत कर दिया है। इसका मतलब है कि अब सीमेंट की कीमतों में लगभग 10 प्रतिशत की कमी आएगी, जिससे भवन निर्माण की लागत कम होगी और आम लोगों को आर्थिक राहत मिलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदेश के जिला सोलन के दाड़लाघाट में अदानी अंबुजा सीमेंट और बागा (मांगल) में अल्ट्राटेक सीमेंट की फैक्ट्रियां चल रही हैं। इन फैक्ट्रियों से न केवल प्रदेश सहित अन्य राज्यों में सीमेंट की आपूर्ति बेहतर होगी, बल्कि निर्माण कार्य सस्ता और सुगम भी बन सकेगा। हालांकि यह राहत स्थायी नहीं लगती, क्योंकि सीमेंट कंपनियां हमेशा अपने दाम स्थिर नहीं रखतीं। अल्ट्राटेक, एसीसी और अंबुजा ने पिछले कुछ समय में कई बार प्रति बोरी पांच से दस रुपये तक दाम बढ़ाए हैं।

    वर्तमान में अंबुजा 425 रुपये, एसीसी 425 रुपये और अल्ट्राटेक 425 रुपये प्रति बोरी में उपलब्ध है। इस वजह से निम्न और मध्यम वर्ग के परिवारों के लिए घर बनाना महंगा हो गया है।

    विशेषज्ञों का कहना है कि जीएसटी में यह कमी सीधे तौर पर निर्माण लागत पर असर डालती है और थोड़ी राहत जरूर मिलेगी,लेकिन कंपनियों द्वारा दाम बढ़ाने या घटाने के फैसले आम लोगों की जेब पर असर डालते रहेंगे। अब यह देखना रोचक होगा कि आने वाले समय में सीमेंट कंपनियां अपने दाम स्थिर रखेंगी या फिर बार-बार की तरह इस बार भी बदलाव करती रहेंगी। आम लोग और बिल्डर पूरी तरह इन कंपनियों पर नजर बनाए हुए हैं।