Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Fire Incident Baddi: उद्योग में भड़की आग में एक महिला की मौत, लोहा ठंडा होने पर आगे बढ़ रही दमकल टीम

    By Rajesh SharmaEdited By:
    Updated: Mon, 07 Dec 2020 03:07 PM (IST)

    Fire Incident Baddi बद्दी में स्थित यस फैन एंड एप्लायंसेज उद्योग में सुबह भीषण आग लग गई। उद्योग की आग में एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई है। महिला का केवल सिर का हिस्सा ही शेष रह गया था। बाकी का सारा हिस्सा जलकर नष्ट हो गया था।

    Hero Image
    बद्दी में स्थित यस फैन एंड एप्लायंसेज उद्योग में सुबह भीषण आग लग गई।

    सोलन, जेएनएन। बद्दी में स्थित यस फैन एंड एप्लायंसेज उद्योग में सुबह भीषण आग लग गई। उद्योग की आग में एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई है। महिला का केवल सिर का हिस्सा ही शेष रह गया था। बाकी का सारा हिस्सा जलकर नष्ट हो गया था। फायर अधिकारी कुलदीप ने बताया अभी महिला की शिनाख्त की जा रही है। कुलदीप ने बताया कि आग इतनी भयंकर है कि अभी तक काबू पाने में लगे हैं। आग का धुआं अगले दो दिन तक चलता रहेगा। फायर विभाग की टीम आग बुझाते और लोहा ठंडा होने पर धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है और बाकी लोगों की तलाश की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उद्योग का करीब 200 मीटर क्षेत्र में फैला भवन पूरी तरह से आग की चपेट में आ गया। कंपनी के अंदर कुछ कामगारों के फंसे होने की सूचना है। उद्योग में लगी आग में कुछ लोग झुलस गए हैं। कंपनी के अंदर से निकले घायल अरविंद ने बताया अंदर दीवार गिरने से कई लोग दब गए हैं और उन्हें अभी तक बाहर नहीं निकाला गया है।

    परवाणू, नालागढ़ और वर्धमान कंपनी से दमकल गाड़ियां मंगवा कर मदद ली गई है। करीब एक बजे आग पर काफी हद तक काबू पाया गया है। फायर कमांडेंट सोलन डॉक्‍टर शिव कुमार ने बताया दमकल टीम अंदर जा रही है। नुकसान और लोगों की हानि का अंदर जांच के बाद ही पता चल सकेगा। उन्होंने बताया कुछ लोग इस हादसे में घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।

    कुछ लोग कंपनी के गेट पर खड़े रहे, जिन्हें पुलिस ने रोका हुआ है। गेट पर खड़े लोग कह रहे हैं कि उनके परिवार के लोग अंदर ही हैं, जो अब तक नहीं लौटे हैं। हालांकि कंपनी मैनेजमेंट और पुलिस अभी स्थिति स्पष्ट नहीं कर रही हैं।

    मौके पर मौजूद दमकल कर्मियों ने बताया कंपनी में सुबह आठ बजे से शिफ्ट शुरू होती थी और आग करीब सात बजे लगी। लेकिन बताया जा रहा है कुछ कर्मचारी अंदर थे। कंपनी का करोड़ों रुपये का नुकसान हो चुका है। कंपनी में तैयार हजारों पंखे आग की भेंट चढ़ गए। मौके पर पुलिस और दमकल विभाग की टीमें बचाव व आग पर काबू पाने के काम में जुट गईं। कंपनी में काफी ज्वलनशील उत्पाद मौजूद थे, जिनसे लगातार खतरा बना हुआ है। आसपास के उद्योगों के भी आग की चपेट में आने का खतरा था। लेकिन दोपहर तक आग की लपटों पर काबू पा लिया गया। लेकिन घना काला धुआं निकलता रहा।