Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Solan News:19 सितंबर को दाड़लाघाट में शटडाउन, सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली बंद; इन जगहों पर नहीं आएगी लाइट

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 06:01 PM (IST)

    हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड 19 सितंबर को दाड़लाघाट में शटडाउन करेगा। सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली बंद रहेगी। 132/11 केवी सब-स्टेशन पर ट्रांसफार्मर की टेस्टिंग के कारण कई गांव और कस्बे प्रभावित होंगे। सहायक अभियंता ने लोगों से आवश्यक तैयारी करने की अपील की है। मौसम खराब होने पर शटडाउन का समय बदला जा सकता है।

    Hero Image
    दाड़लाघाट में 19 सितंबर को शटडाउन (फाइल फोटो)

    संवाद सहयोगी, दाड़लाघाट (मंडी)। हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड की ओर से 19 सितम्बर शुक्रवार को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक शटडाउन रहेगा। इस दौरान दाड़लाघाट स्थित 132/11 केवी सब-स्टेशन पर 7.5 एमवीए ट्रांसफार्मर की पीरियाडिकल टेस्टिंग की जाएगी,जिसके चलते सैकड़ों गांवों और कस्बों में विद्युत आपूर्ति ठप रहेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सहायक अभियंता दाड़लाघाट ई विमल अत्रि ने बताया कि 11 केवी दाड़लाघाट,चंडी,ग्याना,फीडर 1600 केवीए से जुड़े खाता,बरायली,दाती, दाड़लाघाट,अंबुजा चौक,ग्याना,कश्यालु,बरसनु,नेवड़ी,धार रुडाल समेत दाड़लाघाट, चंडी व ग्याना अनुभाग के तहत आने वाले क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।

    वहीं 11 केवी नवगांव-कंधर फीडर 572 केवीए के तहत गोधन,सुहणी,कंवारला,चंबा,नवगांव,बरोग,देवीधार,साहनाल सहित नवगांव-कंधर फीडर इलाकों में बिजली बंद रहेगी। इसी प्रकार 11 केवी भराड़ीघाट फीडर 300 केवीए से जुड़े भराड़ीघाट, खाराऊं,नलाग,पसल,गनाना,चंडी व डीनन क्षेत्र प्रभावित होंगे।

    11 केवी धुंदन फीडर 300 केवीए से बनान,मलाना,मानोल, घियाना,नावा, पुम्बर, मंलोग बडोग, घटार व पलेयाणी घाटी सहित भराड़ीघाट फीडर के क्षेत्र में आपूर्ति बाधित रहेगी। साथ ही 11 केवी रियोटा फीडर 266 केवीए के पिपलुघाट,सुरजपुर, घनागुघाट,बखलाग,बसंतपुर और कुंहर सहित रियोटा फीडर में आने वाले इलाकों में भी बिजली नहीं रहेगी।

    सहायक अभियंता ई विमल अत्रि ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे आवश्यक प्रबंध पहले से कर लें। मौसम खराब होने या अन्य कारणों की स्थिति में शटडाउन की तिथि और समय बदला भी जा सकता है।