क्रिसमस के लिए कसौली के होटल पैक
क्रिसमस व नववर्ष मनाने के लिए कुछेक राज्यों में लगी बंदिशों के बावजूद हिल स्टेशनों की ओर पर्यटकों ने रुख कर दिया है।

संवाद सहयोगी, सोलन : क्रिसमस व नववर्ष मनाने के लिए कुछेक राज्यों में लगी बंदिशों के बावजूद हिल स्टेशनों की ओर पर्यटकों ने रुख कर दिया है। पर्यटन नगरी कसौली व चायल में पर्यटकों ने एडवांस बुकिग करवा ली है। कसौली में क्रिसमस को लेकर अधिकांश होटलों में आक्युपेंसी फुल हो चुकी है, जबकि नववर्ष के लिए भी एडवांस बुकिग जारी है। जिन होटलों में पैकेज के दाम कम हैं वे नववर्ष व क्रिसमस के लिए पैक हो गए हैं। कसौली में 30 हजार से लेकर एक लाख तक पैकेज पर्यटकों के लिए बनाए गए हैं। व्हाइट क्रिसमस देखने के लिए पर्यटकों में खासा उत्साह रहता है। मौसम के मिजाज को देखते हुए लगता भी है कि शायद पर्यटकों की यह मुराद पूरी हो जाए। होटलों में ये हैं पैकेज
रमाडा होटल कसौली के जीएम दीपक गुप्ता के अनुसार क्रिसमस के लिए दो रात के पैकेज में डीलक्स रूम, सुईट रूम व काटेज का 29 हजार से लेकर 65 हजार का पैकेज बनाया है। वहीं नववर्ष के लिए 30 दिसबंर से लेकर पहली जनवरी तक का 45 हजार से लेकर एक लाख तक के पैकेज हैं। इसमें खानपान सहित फन गेम्स, डीजे पार्टी व अन्य मनोरंजन की गतिविधियां शामिल हैं। अमृतारा द शैटा कसौली के मालिक उदय उप्पल के अनुसार नववर्ष पर दो रात, तीन दिन के लिए 35 हजार के पैकेज में गाला डिनर, डीजे नाइट व फन गेम्स शामिल हैं। द फर्न सूर्या रिजार्ट कसौली हिल्स के जीएम गुंजन पांडेय ने बताया कि 30 से लेकर 35 हजार तक के तीन दिन, दो रात के पैकेज बनाए गए हैं। वहीं कसौली रिजार्ट में भी नववर्ष पर 31 दिसंबर से लेकर दो जनवरी तक तीन दिन, दो रात का पैकेज साढ़े 30 हजार व टैक्स के साथ शुरू है। वुड क्रीक रिजार्ट कसौली के एमडी भूपेश चौधरी ने बताया कि क्रिसमस पर आक्युपेंसी फुल है, लेकिन न्यू ईयर के लिए अभी बहुत कम ही बुकिग हुई है। बर्ड्स व्यू रिजार्ट कसौली के एमडी अमरजीत गिल ने बताया कि दोनों दिन के लिए अच्छी बुकिग आ रही है। बर्फबारी करती है आकर्षित
कसौली में पर्यटक क्रिसमस या नववर्ष पर बर्फ की चाह में भी पहुंचते हैं। अकसर दोनों में से एक दिन बर्फ पड़ जाती है। इससे पर्यटकों की आमद में और इजाफा हो जाता है। इससे पर्यटन व्यवसायियों के साथ टैक्सी आपरेटरों, दुकानदारों को भी उम्मीद है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।