Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तनु जैन को बेहतरीन कार्य के लिए मिला सम्मान

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 30 Mar 2019 05:22 PM (IST)

    सुबाथू अपने कार्य में जनून और निष्ठा रखने वाली सुबाथू छावनी की सीईओ तनु जैन ने एक बार फिर ले. जनरल सुरिंदर सिंह से बेहतरीन कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र हासिल कर छावनी परिषद सुबाथू का नाम रोशन किया है।

    तनु जैन को बेहतरीन कार्य के लिए मिला सम्मान

    संवाद सूत्र, सुबाथू : अपने कार्य में जनून और निष्ठा रखने वाली सुबाथू छावनी की सीईओ तनु जैन ने एक बार फिर ले. जनरल सुरिंदर सिंह से बेहतरीन कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र हासिल कर छावनी परिषद सुबाथू का नाम रोशन किया है। सुबाथू छावनी के साथ ही जतोग छावनी का कार्यभार संभाल रही सीईओ तनु जैन को उनके क्षेत्र में स्वच्छता व विकास कार्यो के चलते देशभर में हिमाचल का नाम रोशन करने पर पहले ही प्रधानमंत्री व रक्षा मंत्री से सम्मान मिला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीते दिन भी सीईओ तनु जैन ने जनरल अफसर कमांडिग इन चीफ पश्चिमी कमान से वर्ष 2019 के कार्यो की समीक्षा के बाद प्रशस्ति पत्र हासिल किया है, जिसमें ले. जनरल ने उनके कार्यो को देख सेना के अन्य लोगों के लिए उदाहरण बनी सीईओ तनु जैन की प्रशंसा की है। सीईओ तनु जैन ने मीडिया को बताया कि इस सम्मान के लिए छावनी परिषद के कर्मचारियों सहित स्थानीय लोगों का भी पूरा सहयोग मिला है।