सोलन में सोमवार से दौड़ेंगी एचआरटीसी व निजी बसें
सोलन जिला में सोमवार से विभिन्न शहरी व ग्रामीण रूटों पर एचआरटीसी व निजी सैकड़ों बसें दौड़ेंगी।
संवाद सहयोगी, सोलन : जिला सोलन में सोमवार यानी पहली जून से विभिन्न शहरी व ग्रामीण रूटों पर हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) व निजी बसें चलेंगी। सरकार से बसें चलाने की अनुमति मिलते ही परिवहन विभाग ने इस दिशा में कार्य करना शुरू कर दिया है। बसों में शारीरिक दूरी का पालन करने के लिए 40 फीसद सीटों का खाली रखना जरूरी है। वहीं बसों को सैनिटाइज भी किया जाना चाहिए। बस स्टैंड पर बसों को सैनिटाइज करने के लिए भी व्यवस्था बनाई गई है।
आरएम सोलन सुरेश कुमार धीमान ने बताया कि जिले में विभिन्न रूटों पर एचआरटीसी की 271 बसें चलेंगी। इसमें सोलन डिपो की 116, परवाणू की 50 व नालागढ़ डिपो की 105 सरकारी बसें शामिल हैं। उन्होंने कहा कि अभी अतिरिक्त बसें नहीं चलाई जाएंगी, क्योंकि शिक्षण संस्थान बंद हैं और वैसे भी लोग कम संख्या में ही बाहर निकल रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि अतिरिक्त बसों की मांग होगी तो उसके अनुसार बसों को चलाया भी जाएगा। बैठक में बसों को चलाने पर चर्चा
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सोलन के कार्यालय में शुक्रवार दोपहर बाद निजी व सरकारी बसों को चलाने को लेकर बैठक हुई। आरटीओ सुरेश कुमार सिघा ने बताया कि बैठक में आरएम सोलन सुरेश धीमान, आरएम परवाणू संजीव बिष्ट, कार्यालय अधीक्षक प्रताप सिंह शास्त्री, शूलिनी बस ऑपरेटर संघ के प्रधान जॉनी मेहता, मनोज भगनाल व पीआरएल बस सर्विस के जयप्रकाश मौजूद रहे। आरटीओ सुरेश सिघा ने बताया कि सरकारी व निजी बसों को तय नियमों में चलाने पर चर्चा हुई। बसों को पूरी तरह सैनिटाइज किया जाएगा। बस में चढ़ने वाली सवारियों को भी सैनिटाइज किया जाएगा। चालकों को ग्लबस दिए जाएंगे। बसों में 60 प्रतिशत से ऊपर सवारियों को नहीं बिठाया जा सकेगा। बिना मास्क पहने आने वाले लोगों को बसों में नहीं बैठने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग ने बसों को चलाने को लेकर पूरी तैयारियां कर ली हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।