Solan Accident: सोलन में बस और टैक्सी में जोरदार टक्कर, एक ही परिवार के 3 लोग घायल; अस्पताल में चल रहा इलाज
अर्की के नजदीक शिमला-मंडी मार्ग पर एक बस और टैक्सी की टक्कर में मलाणा गांव के एक ही परिवार के तीन सदस्य घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया जहाँ बच्चे की हालत गंभीर होने पर उसे आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया गया। पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है।
संवाद सहयोगी, अर्की। शिमला-मंडी सड़क मार्ग में वीरवार सुबह गलोग के समीप एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस एचपी 38डी -1603 और एक टैक्सी एचपी 01 के-9622 के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई।
हादसे में टैक्सी में सवार कुल्लू जिला के मलाणा गांव के एक ही परिवार के तीन सदस्य घायल हो गए। घायलों में देवराज, उसकी पत्नी दुर्गी देवी व उनका ढाई वर्षीय पुत्र दिव्यांश ठाकुर शामिल हैं।
दुर्घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को धामी अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बच्चे दिव्यांश को गहन जांच और उपचार के लिए आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया गया है।
सूचना मिलते ही अर्की पुलिस मौके पर पहुंच गई और दुर्घटनास्थल का निरीक्षण कर अगली कार्रवाई अमल में लाई गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि दुर्घटना किन कारणों से हुई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।