बद्दी में सुकैम कंपनी के प्लांटों में लूट, बेखौफ चोरों ने लाखों की चोरी को दिया अंजाम; सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
बद्दी के औद्योगिक क्षेत्र में सुकैम कंपनी के दो प्लांटों में चोरों ने सेंधमारी की और लाखों का सामान चुरा लिया। पहली घटना में लैड की सिल्लियां और दूसरी में तांबा चोरी हुआ। चोर सीसीटीवी में कैद हुए हैं और पुलिस जांच कर रही है। कंपनी प्रबंधन ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है जिससे उद्योग जगत में डर का माहौल है।

जागरण संवाददाता, बीबीएन। बद्दी के औद्योगिक क्षेत्र में स्थित सुकैम कंपनी के दो प्लांटों में अज्ञात चोरों ने सेंधमारी कर लाखों रुपये का सामान चुरा लिया। यह घटनाएं दो अलग-अलग दिनों में हुईं और दोनों ही वारदातें सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई हैं। कंपनी प्रबंधन ने बद्दी थाना में मामले की शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छानबीन शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, पहला मामला सुकैम के प्लॉट नंबर 7 में सामने आया, जहां चोर पिछली दीवार से प्लांट के अंदर घुसे। उन्होंने पहले प्लांट की दीवार पर सीढ़ियां लगाईं और फिर छत के रास्ते भीतर पहुंच गए। वहां से चोर लैड की सिल्लियां चुराकर ले गए। पूरी वारदात को बहुत ही योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया गया। वहीं, दूसरी घटना सुकैम के प्लॉट नंबर 64 और 71 में हुई।
यहां चोर पूरी बेखौफी से आए और कॉपर (तांबा) चुरा ले गए। बताया जा रहा है कि उन्होंने पास की एक बिल्डिंग की छत का इस्तेमाल कर प्लांट में प्रवेश किया। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि चोर मुंह पर कपड़ा लपेटे हुए थे और चार की संख्या में आए हुए थे।
यह चोर गली से निकलते हुए नजर आए हैं, जिसमें उनकी पहचान पता चल रही है। कंपनी प्रबंधन के अनुसार, दोनों घटनाओं में करीब दो लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है। इससे पहले भी इन प्लांटों में चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें चोर कॉपर लेकर भाग गए थे।
घटना की जानकारी मिलने पर सुकैम कंपनी के एजीएम अमन शर्मा और मनीष गर्ग ने तुरंत पुलिस थाना बददी में शिकायत दर्ज करवाई। उन्होंने बताया कि चोरों की पहचान करने के लिए सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंप दिए गए हैं और जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से उद्योग जगत में दहशत का माहौल है और सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।