Move to Jagran APP

Solan: अप्रैल में शुरू हो जाएंगे हरियाणा और हिमाचल के टूटे दोनों पुल, बीते साल भारी बारिश में बह गया थे

बीते साल बारिश के समय भूस्खलन और ओलावृष्टि के कारण हिमाचल ने भारी नुकसान का सामना किया था। उसी समय हरियाणा और हिमाचल दोनों ही राज्यों की सीमा पर बहती बाल्द नदी पर बना पुल बह गया था। यही नहीं बद्दी से पिंजौर की तरफ जाने वाले कई पुल बह गए थे। जानकारी के अनुसार इस साल के अप्रैल तक पुल पर आवाजाही शुरू हो जाएगी।

By Suneel Kumar Sharma Edited By: Nidhi Vinodiya Published: Fri, 23 Feb 2024 06:35 PM (IST)Updated: Fri, 23 Feb 2024 06:35 PM (IST)
अप्रैल में शुरू हो जाएंगे हरियाणा और हिमाचल के टूटे दोनों पुल, बीते साल भारी बारिश में बह गया था

जागरण संवाददाता, बीबीएन। Bald River Bridge Collapse: हरियाणा व हिमाचल राज्य की सीमा पर बहने वाली बाल्द नदी पर बना पुल बरसातों में बह गया था। आठ माह पहले हुई घटना के बाद वर्तमान समय तक रोजाना लोगों के लिए चंडीगढ़, पंजाब व हरियाणा जाना बड़ी चुनौती बना हुआ है। वहीं बददी से पिंजौर की तरफ जाने वाले अधिकतर पुल भी बरसातों की चपेट में आने से ध्वस्त हो गए थे। फोरलेन का निर्माण कर रही पटेल इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी का दावा है कि वह अप्रैल के पहले हफ्ते में बाल्द नदी पर बने पुल को आम वाहनों के लिए शुरू करवा देंगे। 

loksabha election banner

लोगों को मिलेगी राहत

इसके लिए इन दिनों पूरी फोर्स के साथ लेबर व टीम मौके पर काम कर रही है। वहीं पिंजौर की तरफ जाने पर मढांवाला का पुल भी अप्रैल माह में ही पूरा किया जा रहा है, जिससे रोजाना पिंजौर की तरफ सफर करने वाले लोगों को भी बड़ी राहत मिलने जा रही है।

40 हजार वाहनों की आवाजाही का बढ़ा लोड

बाल्द नदी पर बना पुल बरसातों के दौरान जुलाई माह में बीच में टूटकर पानी के बहाव में बह गया था। इस घटना के कई दिनों तक वाहनों की आवाजाही के लिए प्रशासन व पुलिस के जवानों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। यह पुल एकमात्र पुल था जो बद्दी व नालागढ़ औद्योगिक क्षेत्र को सीधा पंजाब, चंडीगढ़ व हरियाणा से जोड़ता है। इस पुल के टूट जाने से रोजाना उपरोक्त शहरों में आवाजाही करने वाले उद्यमी परेशान हो गए और कई दिनों तक वाया बरोटीवाला मार्ग पर सफर किया, लेकिन वाया बरोटीवाला मार्ग पर अचानक से सभी 40 हजार वाहनों की आवाजाही का लोड बढ़ गया, जिससे वह पूरा पूरा दिन ट्रैफिक जाम से भरने लगा। 

शहर के लोगों व एनएचएआई की टीम ने मिलकर टूटे पुल की दोनों तरफ ही पानी के बहाव को परवर्तित कर एक वैकल्पिक पुल बनाया था, जिस पर आज भी ट्रैफिक वैकल्पिक तौर पर चल रहा है और यहां भी अब आए दिन ट्रैफिक जाम का सामना उद्यमियों व आम लोगों को करना पड़ रहा है।

अप्रैल माह में चल पड़ेंगे दोनों पुल 

नालागढ़ से पिंजौर नेशनल हाइवे पर बरसातों में टूटे दोनों मेजर पुलों को अप्रैल माह में शुरू कर दिया जाएगा। इसके लिए पूरी ताकत के साथ इन दिनों कंपनी काम कर रही है। हमारा प्रयास है कि पहले बाल्द नदी पर बने पुल को शुरू कर दिया जाए और उसके बाद यहां की सारी फोर्स को मढांवाला पुल पर ले जाकर उसे भी कुछ दिनों पूरा करवा दिया जाएगा। बाल्द पुल पर अब केवल अप्रोच व रंग रोगन का काम ही बाकी है। मेजर वर्क पूरा कर लिया गया है और अब फाइनल स्टेज पर काम चल रहा है।

सत्येंद्र कुमार, प्रोजेक्ट मैनेजर, पटेल इंफ्रास्ट्रक्चर।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.