Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बद्दी की तीन पहलवानों ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जीते पदक

    औद्योगिक क्षेत्र बद्दी की दंगल ग‌र्ल्स प्रेरणा मेहता खुशी ठाकुर व सलोनी ठ

    By JagranEdited By: Updated: Sun, 17 Apr 2022 11:18 PM (IST)
    Hero Image
    बद्दी की तीन पहलवानों ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जीते पदक

    रणेश राणा, बद्दी

    औद्योगिक क्षेत्र बद्दी की दंगल ग‌र्ल्स प्रेरणा मेहता, खुशी ठाकुर व सलोनी ठाकुर ने कड़ी मेहनत से राष्ट्रीय स्तर पर हिमाचल का डंका बजाया है। तीनों ने सब जूनियर राष्ट्रस्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीते हैं। तीनों बेटियां नगर परिषद बद्दी की रहने वाली हैं। झारखंड के रांची में प्रतियोगिता चल रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    61 किलो भारवर्ग में खुशी ठाकुर सेमीफाइनल में दिल्ली की पहलवान से पराजित हो गई थी। इस कारण उसका कांस्य पदक के लिए राजस्थान की पहलवान से मुकाबला हुआ। इसे खुशी एक तरफा अंदाज में जीत गई। 65 किलो भारवर्ग में प्रेरणा मेहता ने झारखंड की पहलवान को पटकनी दी। वहीं, 49 किलो भारवर्ग में सलोनी ठाकुर ने भी सेमीफाइनल तक का सफर तय किया, लेकिन महाराष्ट्र की पहलवान से हार गई। उसने कर्नाटक की पहलवान को पराजित कर कांस्य पदक हासिल किया।

    प्रेरणा के कोच महेंद्र मेहता ने बताया ये तीनों छात्राएं बागवानियां स्थित सतबीर अखाड़े में अभ्यास करती हैं और उनकी मेहनत रंग लाई है। खुशी ठाकुर बद्दी के निकट सरकारी स्कूल घरेड़ की छात्रा है। स्कूल की प्रधानाचार्य सीमा चौहान, डीपीई गजेंद्र कुमार व पीईटी ठाकुर दास ने खुशी ठाकुर को स्कूल का नाम राष्ट्रीय स्तर पर चमकाने के लिए बधाई दी। यह तीनों खिलाड़ी 19 अप्रैल को बद्दी पहुंचेगी, यहां उनका जोरदार स्वागत किया जाएगा। बेटियों के पदक जीतने पर नगर परिषद के उपाध्यक्ष मान सिंह मेहता, फेडरेशन आफ इंडियन इंडस्ट्री के राज्य अध्यक्ष चिरंजीव सिंह ठाकुर, देवेंद्र राणा, राजपूत सभा के अध्यक्ष ईश्वर सिंह ठाकुर, वन निगम के निदेशक बलविंद्र ठाकुर, सेवा भारती के जिला सचिव अनिल मलिक, राजेश राणा, कृष्ण कुमार कौशल, हरनेक ठाकुर, बेअंत ठाकुर, दिनेश कौशल, दीपू पंडित, सचिन बैंसल ने खुशी जताई है।