Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्राहकों को थूक वाली रोटी खिला रहा था युवक, VIDEO देखकर आपका भी हो जाएगा पारा हाई; ढाबे मालिक के खिलाफ केस दर्ज

    बद्दी के साई रोड पर एक ढाबे में रोटी बनाते समय कर्मचारी द्वारा थूकने का वीडियो वायरल होने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए ढाबा मालिक और कर्मचारी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। शिकायतकर्ता के अनुसार यह हरकत धारा 272 के तहत अपराध है और समाज में अविश्वास पैदा करती है।

    By Jagran News Edited By: Prince Sharma Updated: Fri, 22 Aug 2025 04:12 PM (IST)
    Hero Image
    ढाबे पर काम कर रहे युवक द्वारा रोटी बनाते समय उस पर थूकने का वीडियो वायरल (फोटो- वीडियो स्क्रीनशॉट)

    जागरण संवाददाता, बीबीएन। हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में स्वच्छता और खाद्य सुरक्षा को लेकर गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है।

    बद्दी के साई रोड स्थित एक ढाबे पर काम कर रहे युवक द्वारा रोटी बनाते समय उस पर थूकने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ढाबा मालिक और संबंधित कर्मचारी के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोटियों में थूकता नजर आया युवक

    यह घटना वीरवार रात करीब 10 बजे की बताई जा रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार एक व्यक्ति ने ढाबे में बने इस वीडियो को अपने मोबाइल में कैद किया और शुक्रवार सुबह से इसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि ढाबे का कर्मचारी रोटी बेलने और सेंकने की प्रक्रिया के दौरान जानबूझकर उस पर थूक रहा है।

    वीडियो सामने आते ही लोगों में भारी आक्रोश फैल गया। स्थानीय निवासी व श्री राम सेना के प्रदेश संयोजक राजेश जिंदल निवासी हाउसिंग बोर्ड बद्दी ने इस संबंध में पुलिस को औपचारिक शिकायत दी।

    उन्होंने अपने शिकायत पत्र में कहा कि उन्होंने श्री राम सेना की ओर से शिकायत दी है और कहा है कि साईं रोड स्थित मदीना चिकन कॉर्नर पर लंबे समय से खाद्य पदार्थों में मिलावट और गंदगी के साथ खाने की बिक्री की जा रही है।

    शिकायतकर्ता ने कहा कि इस तरह की हरकत न केवल भारतीय न्याय संहिता की धारा 272 के तहत अपराध है बल्कि समाज में अविश्वास और सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए भी बड़ा खतरा है।

    बीएनएस 271 और 272 के तहत केस दर्ज

    पुलिस ने शिकायत और वीडियो की छानबीन के बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए ढाबा मालिक मोहम्मद मुस्ताज और कर्मचारी मोहम्मद निजाम के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 271 और 272 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस अधीक्षक (एसपी) बद्दी विनोद धीमान ने पुष्टि करते हुए कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और ढाबा मालिक व कर्मचारी से गहन पूछताछ जारी है।

    उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह साफ है कि वायरल वीडियो साई रोड स्थित इसी ढाबे का है। वीडियो वायरल होने के बाद बद्दी समेत आसपास के क्षेत्रों में इस घटना को लेकर लोगों में काफी रोष है।

    स्थानीय लोगों ने मांग उठाई है कि ऐसे मामलों में कठोर से कठोर कार्रवाई हो ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति खाने-पीने की वस्तुओं के साथ इस तरह की गंदी हरकत करने की हिम्मत न जुटा सके।