Himachal Crime: बद्दी में नाली में मिला अज्ञात कंकाल, दो महीने पुरानी है लाश; इलाके में फैली दहशत
बद्दी क्षेत्र में एक नाली में सड़ा-गला मानव कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने दुर्गंध आने पर पुलिस को सूचना दी। प्रारंभिक जांच में शव दो महीने पुराना प्रतीत होता है जिसकी पहचान मुश्किल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।

जागरण संवाददाता, बीबीएन। क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब स्थानीय लोगों ने एक नाली में सड़ा-गला मानव कंकाल देखा। घटना की सूचना तुरंत बद्दी पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। प्रारंभिक जांच में अनुमान लगाया जा रहा है कि शव लगभग दो महीने पुराना है और पूरी तरह सड़ चुका है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, नाली से तेज दुर्गंध आ रही थी, जिसके बाद उन्होंने पास जाकर देखा तो वहां एक मानव कंकाल पड़ा हुआ था। इस दृश्य को देखकर क्षेत्र में दहशत फैल गई।
लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नाली से बाहर निकाला और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया शुरू की। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शव की स्थिति को देखते हुए यह स्पष्ट है कि यह काफी पुराना है और दो महीने से अधिक समय से यहां पड़ा हो सकता है।
मृतक की पहचान करना फिलहाल मुश्किल हो रहा है क्योंकि शव पूरी तरह सड़ चुका है और हड्डियां साफ दिखाई दे रही हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है ताकि मृत्यु के कारणों की पुष्टि की जा सके। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और डॉक्टरों की राय के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इसके साथ ही, शव की पहचान के लिए आसपास के क्षेत्रों में गुमशुदगी की रिपोर्टों को खंगाला जा रहा है। यदि कोई सुराग मिलता है, तो मृतक की पहचान संभव हो सकेगी और मौत के पीछे की असली वजह सामने आ पाएगी।
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। इस रहस्यमयी मौत को लेकर स्थानीय लोगों में भय और आशंका का माहौल है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर किसी को इस बारे में कोई जानकारी हो तो वह तुरंत पुलिस से संपर्क करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।