Solan News: बातों में उलझाकर बदल दिया ATM कार्ड और फिर लगाया 78,162 रुपये का चूना, दोनों आरोपी कैथल से गिरफ्तार
सोलन पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर पैसे निकालने वाले आरोपियों को हरियाणा के कैथल से गिरफ्तार किया है। शिकायतकर्ता राजेंद्र ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि एटीएम में दो अज्ञात व्यक्तियों ने बातों में उलझाकर उनका कार्ड बदल दिया और 78162 रुपये निकाल लिए। पुलिस ने आरोपियों सोनू कुमार और शिवदेव शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है जिनके खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

संवाद सहयोगी, सोलन। पुलिस थाना सोलन के अंतर्गत सोलन में एटीएम कार्ड बदल कर पैसे निकालने वाले आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आठ सितंबर को जुब्बल निवासी राजेंद्र ने पुलिस थाना सदर सोलन में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि सात सितंबर को वह सेब बेचने के लिए मंडी आए थे, जिसके बाद उन्होंने सेब बेचने के लिए चंडीगढ़ जाना था। उनके पास कैश न होने के कारण वह बाईपास कथेड में एक्सिस बैंक के एटीएम से कैश निकालने के लिए चले गए।
उन्होंने अपने युको बैंक के एटीएम कार्ड से दो हजार की ट्रान्जेक्शन की तो, उसी समय एक्सिस बैंक के एटीएम में दो अज्ञात व्यक्ति घुस आए और उन दोनों अज्ञात युवकों द्वारा इन्हें बातों में उलझाकर धोखे से इनका एटीएम कार्ड बदल कर दूसरा कार्ड उन्हें दे दिया। इस पर उन्होंने अपना कार्ड समझकर रख लिया। उसके बाद करीब एक घंटा बाद उनके मोबाईल फोन पर पैसे कटने के मैसेज आने शुरू हो गए। जब उन्होंने ट्रांजेक्शन को चैक किया तो कुल छह ट्रांजेक्शंस के मैसेज आने पाए गए, जिसमें कुल 48081 रुपये की राशि निकली पाई गई।
उसके बाद आठ सितंबर को दोबारा तीन ट्रांजेक्शंस हुई, जिसमें कुल 30,081 रूपये की राशि निकलनी पाई गई। उनके खाता से कुल 78,162 रुपये की राशि निकाली गई है। दोनों अज्ञात युवकों द्वारा उनका एटीएम कार्ड धोखे से बदलकर नके बैंक अकांउट से गलत तरीका से निकासी करके धोखाधड़ी की है। इस पर पुलिस थाना सदर सोलन में मामला दर्ज किया गया।
जांच के दौरान पुलिस थाना सदर सोलन की टीम द्वारा मामलें में संलिप्त आरोपितों की डिटेल्स ट्रेस करके कैथल, हरियाणा की पाई गई। पुलिस टीम द्वारा हरियाणा के कैथल क्षेत्र में दबिश देकर मामलें में संलिप्त दोनों आरोपितों सोनू कुमार निवासी वीपीओ खेडी गुलाम अली, तहसील सीवान, जिला कैथल, हरियाणा व शिवदेव शर्मा उर्फ मुन्ना निवासी वीपीओ खेड़ी गुलाम अली, तहसील सीवान, जिला कैथल, हरियाणा को कैथल से गिरफ्तार किया गया।
मामलें में संलिप्त वाहन वैगन आर को भी जब्त करके पुलिस ने कब्जे में लिया। जांच के दौरान यह पाया गया कि गिरफ्तार आरोपित पहले भी अपराधिक मामलों में संलिप्त रहे हैं। इनमें आरोपी सोनू कुमार के विरूद्ध पुलिस थाना सीवान में चोरी, धोखाधड़ी व अन्य धाराओं के तहत 13 मामलें पंजीकृत है। इसी तरह आरोपित शिवदेव शर्मा के खिलाफ वाहन दुर्घटना से सम्बंधित एक मामला पंजीकृत होना पाया गया है।
जांच में पाया गया कि दोनों आरोपित सात सितंबर को वैगनार कार में सोलन आए थे। जब शिकायतकर्ता एटीएम से पैसे निकाल रहे थे, तो वे दोनों आरोपित एकदम एटीएम में घुसे व शिकायतकर्ता को बातों में उलझाकर उसका कार्ड बदलकर उसकी जानकारी हासिल की। उन्हें उसी तरह का दूसरा कार्ड पकड़ा कर मौके से फरार हो गए। उसके बाद आरोपितों से अन्य एटीएम से दो दिन पैसे निकल लिए। मामले की जानकारी एसपी सोलन गौरव सिंह ने दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।