Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Air Force चयन परीक्षा के लिए आवेदन की जल्द होगी शुरुआत, 17 जनवरी से कर सकते हैं ऑनलाइन पंजीकरण

    Updated: Thu, 11 Jan 2024 11:23 AM (IST)

    Agnipath योजना के अंतर्गत IAF में अग्निवीर बनने का युवाओं के लिए अवसर है। चयन परीक्षा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 17 जनवरी को दिन में 11 बजे से शुरू होगा। यह जानकारी एयरमैन सिलेक्शन सेंटर एयरफोर्स अंबाला कैंट के कमांडिंग आफिसर विंग कमांडर एसवीजी रेड्डी ने दी। उन्होंने कहा कि पात्र अभ्यर्थी 17 जनवरी को दिन में 11 से छह फरवरी रात 11 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

    Hero Image
    Indian Air Force चयन परीक्षा के लिए 17 जनवरी से कर सकते हैं ऑनलाइन पंजीकरण

    संवाद सहयोगी, सोलन। अग्निपथ योजना के अंतर्गत भारतीय वायु सेना में अग्निवीर बनने का युवाओं के लिए अवसर है। चयन परीक्षा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 17 जनवरी को दिन में 11 बजे से शुरू होगा। यह जानकारी एयरमैन सिलेक्शन सेंटर एयरफोर्स अंबाला कैंट के कमांडिंग आफिसर विंग कमांडर एसवीजी रेड्डी ने दी। उन्होंने कहा कि पात्र अभ्यर्थी 17 जनवरी को दिन में 11 से छह फरवरी रात 11 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजीकरण के लिए वेब पोर्टल का उपयोग किया जा सकता है। ऑनलाइन परीक्षा 17 मार्च से शुरू होगी। दो जनवरी 2004 से दो जुलाई 2007 के बीच जन्मे अभ्यर्थी परीक्षा के लिए पात्र हैं।

    comedy show banner