सोलन में चिट्टे के साथ आरोपी गिरफ्तार, एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज; पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना
शिमला-मंडी मार्ग पर दाड़लाघाट पुलिस ने 4.39 ग्राम चिट्टा बरामद करके एक आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस को सूचना मिली थी कि सूरज ठाकुर नामक युवक के पास चिट्टा है। तलाशी के दौरान युवक ने एक प्लास्टिक लिफाफा फेंका जिसमें चिट्टा बरामद हुआ। आरोपी बिलासपुर जिले का रहने वाला है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
संवाद सहयोगी, दाड़लाघाट। शिमला-मंडी मार्ग छामला के समीप दाड़लाघाट पुलिस ने 4.39 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। आरोपित के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक दाड़लाघाट थाना के कर्मी शिमला-मंडी मार्ग छामला के समीप गश्त पर थे।
उस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि सूरज ठाकुर नाम के युवक के पास भारी मात्रा में चिट्टा हो सकता है। उसके बाद पुलिस टीम ने वेटनरी मोड़ के पास कार्रवाई करते हुए सूरज ठाकुर को गिरफ्तार किया। जब पुलिस ने सूरज ठाकुर को पकड़ा, तो उसने एक पारदर्शी प्लास्टिक लिफाफा नीचे फेंक दिया।
पुलिस ने लिफाफे की जांच की, जिसमें से 4.39 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। आरोपित सूरज ठाकुर बिलासपुर जिले के टटोह गांव का रहने वाला है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी दाड़लाघाट संदीप शर्मा ने बताया कि उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।
उन्होंने बताया कि दाड़लाघाट पुलिस नशीले पदार्थों के सौदागरों पर शिकंजा कसने के लिए लगातार प्रयासरत है। पुलिस आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रखेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।