Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal News: खराब मौसम का शिकार बने उत्तराखंड के 21 श्रद्धालु, सिरमौर के जंगलों में घंटों भटकते रहे और फिर...

    सिरमौर के चूड़धार के जंगलों में उत्तराखंड के 21 श्रद्धालु रास्‍ता भटक गए। खराब मौसम के चलते श्रद्धालु अपनी राह खो बैठे। रास्ता भटकने के कारण श्रद्धालु सराहन के रास्ते से तराह के जंगल में पहुंच गए थे। बरसात होने से और रास्ते में धुंध होने के चलते अकसर श्रद्धालु रास्ता भटक जाते हैं। वहीं पुलिस ने श्रद्धालुओं को रेस्‍क्‍यू कर लिया।

    By Rajan Punir Edited By: Himani Sharma Updated: Thu, 20 Jun 2024 07:12 PM (IST)
    Hero Image
    चूड़धार के जंगलों में छह घंटे भटकते रहे श्रद्धालु

    जागरण संवाददाता, नाहन। जिला सिरमौर की सबसे ऊंची चोटी चूड़धार के जंगल में बुधवार देर शाम 21 श्रद्धालु रास्ता भटक गए। सभी यात्री सुरक्षित हैं, जिन्हें पुलिस जवानों ने देर रात 11 बजे चूड़धार पहुंचाया।

    यात्रियों का ये दल उत्तराखंड से चूड़धार यात्रा से निकला था। मगर रास्ते में खराब मौसम और गहरी धुंध के चलते श्रद्धालु रास्ता भटक गए। बताया जा रहा है कि श्रद्धालु 6 घंटे जंगल में भटकते रहे।

    दो दर्जन श्रद्धालुओं का दल चूड़धार हुआ था रवाना

    जानकारी के अनुसार बुधवार को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के चकरोता क्षेत्र से करीब दो दर्जन श्रदालुओं का दल चौपाल क्षेत्र के सराहां के रास्ते से चूड़धार के लिए रवाना हुआ था। दल में 80 वर्षीय बुजुर्ग जगत शर्मा भी अपने पोते के साथ घर से चूड़धार के लिए रवाना हुए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाम करीब पांच बजे अचानक मौसम खराब हुआ। इस बीच पूरा जंगल धुंध की आगोश में समा गया। इससे यात्री रास्ता भटक गए, काफी समय तक श्रद्धालु जंगल में भटकते रहे। इसकी सूचना चूड़ेश्वर सेवा समिति के सदस्यों को मिली। चूड़ेश्वर सेवा समिति के सदस्यों ने इस बारे तुरंत पुलिस को सूचित किया।

    रास्‍ता भटक गए थे श्रद्धालु

    चूड़धार मे तैनात पुलिस के जवान आरक्षी अखिल चौहान व आरक्षी मनोहर चौहान बिना किसी देरी के जंगल की ओर निकल पड़े। रास्ता भटकने के कारण श्रद्धालु सराहन के रास्ते से तराह के जंगल में पहुंच गए थे। पुलिस के जवानों ने सभी 21 श्रद्धालुओं को अलग रास्तों से रेस्क्यू करके देर रात करीब 11 बजे चूड़धार पहुंचा दिया।

    यह भी पढ़ें: Himachal News: खुशखबरी! HRTC ने केलंग से कारगिल तक शुरू होगी बस सेवा, सफल रहा पहला ट्रायल; ये रहेगी टाइमिंग और रूट

    चूड़ेश्वर सेवा समिति के प्रबंधक बाबूराम शर्मा ने सभी यात्रियों से अपील की है कि कोई भी यात्री खराब मौसम व रात के समय चूड़धार की यात्रा न करें। बरसात और रास्ते में धुंध होने के चलते अकसर श्रद्धालु रास्ता भटक जाते हैं। ऐसे में मौसम को देखते हुए ही लोग यात्रा पर निकलें।

    80 वर्षीय बुजुर्ग के हौसले की तारीफ

    रास्ता भटके इस दल में शामिल 80 वर्षीय बुजुर्ग के हौसले की तारीफ की जा रही है। दरअसल भटकने के बाद दल के अन्य सदस्यों को बुजुर्ग जगत राम की तबीयत बिगड़ने की चिंता सता रही थी। मगर बुजुर्ग ने हिम्मत नहीं हारी, वह काफी थक गए थे। लिहाजा, पुलिस के जवानों ने चार किलोमीटर की खड़ी चढ़ाई में उन्हें पीठ पर उठा कर चूड़धार तक पहुंचाया।

    यह भी पढ़ें: Himachal Pradesh Tourism: रेंगती गाड़ियां, घंटों जाम में फंसना... इसे तो नहीं कहते पर्यटन