Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेधावी विद्यार्थियों को किया सम्मानित

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 31 Oct 2021 07:57 PM (IST)

    कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल सनवारा में वार्षिक समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान बच्चों ने काफी हैरतअंगेज करतब दिखाए।

    Hero Image
    मेधावी विद्यार्थियों को किया सम्मानित

    संवाद सहयोगी, सोलन : कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल सनवारा में वार्षिक समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर प्रदेश उच्च न्यायालय शिमला के न्यायाधीश चंद्रभूषण बेरोवालिया ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की, जबकि कसौली कोर्ट की न्यायाधीश दिव्या शर्मा ने बतौर विशिष्ठ अतिथि के रूप में शिरकत की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्यक्रम की शुरुआत में स्कूल के विद्यार्थियों ने पीटी, योग, जिम्नास्टिक व कराटे के हैरतअंगेज करतब दिखाए। आग के गोले में से कूदते छात्र-छात्राओं को देख व बच्चों के ऊपर से गुजरती बाइक को देखकर सभी ने तालियां बजाकर उनका उत्साह बढ़ाया। मंच के कार्यक्रमों की शुरुआत दीप प्रज्वलन व सरस्वती वंदना से हुई। उसके बाद समूहगान, वेस्ट्रन डांस, स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट, नाटक, गुजराती गरबा नृत्य, कोरियोग्राफ, पहाड़ी नाटी व भांगड़ा आदि सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति ने उपस्थित लोगों को झूमने पर विवश कर दिया।

    स्कूल के एमडी हीरा ठाकुर व पूनम ठाकुर ने मुख्य अतिथि व विशिष्ठ अतिथि को शाल, टोपी व स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि ने स्कूल के मेधावी छात्र-छात्राओं को विभिन्न कार्यक्रमों में महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त करने के लिए सम्मानित किया। मुख्य अतिथि न्यायाधीश चंद्रभूषण बेरोवालिया ने स्कूल के अनुशासन व कार्यक्रम की सराहना की। उन्होंने कहा कि जब बच्चे कार्यक्रम प्रस्तुत कर रहे थे, तो मुझे ऐसा लग रहा था कि मैं अपना संबोधन कैसे करूंगा। ऐसे स्कूल में आकर मुझे बहुत अच्छा लगा। उन्होंने स्कूल में शाकाहारी भोजन की भी सराहना की। बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए कार्यकमों की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि सात्विक भोजन सबके लिए अच्छा होता है। बच्चों को प्रेरणा देने के लिए घर के बड़ों को भी अच्छे उदाहरण स्थापित करने चाहिए।

    स्कूल प्रधानाचार्य डा. संजीव मैनरा ने विद्यार्थियों व अभिभावकों को स्कूल के 15वें वार्षिकोत्सव की शुभकामनाएं दीं। स्कूल ने कोरोना काल के बाद कार्यक्रम को पूरी तरह कोरोना प्रोटोकाल के तहत आयोजित किया। इस मौके पर प्रबंध निदेशक हीरा ठाकुर, ट्रस्टी राजेंद्र ठाकुर, हंसराज ठाकुर, एडमिनिस्ट्रेटर प्रेम ठाकुर, विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य वीरेंद्र सहगल, सीके शर्मा व राजेंद्र कुमार सिगला मौजूद रहे।