Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादी के कार्ड पर लोगों से की ये अनोखी अपील, लिखवाया 'नमो अगेन'

    By BabitaEdited By:
    Updated: Mon, 21 Jan 2019 11:03 AM (IST)

    पांवटा साहिब में डांडाआंज के विशाल ठाकुर ने नरेंद्र मोदी को जिताने के लिए शादी के कार्ड पर कमल के फूल के साथ लिखवाया नमो अगेन लोगों से की भाजपा को वोट ...और पढ़ें

    Hero Image
    शादी के कार्ड पर लोगों से की ये अनोखी अपील, लिखवाया 'नमो अगेन'

    नाहन,  जेएनएन। पांवटा साहिब उपमंडल के एकयुवक ने अपनी शादी के कार्ड पर नरेंद्र मोदी को फिर से  प्रधानमंत्री बनाने की अपील की है। कार्ड में कमल के फूल के साथ 'नमो अगेन' भी  प्रकाशित किया है। सोशल मीडिया पर भी यह कार्ड जमकर वायरल हो रहा है। डांडाआंज निवासी विशाल ठाकुर की शादी फरवरी माह में तय हुई है। विशाल का मानना है कि सभी देशवासियों को मोदी को दोबारा पीएम बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मोदी को प्रधानमंत्री बनाना देशहित में होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले भी छपवाएं गए हैं ऐसे कार्ड

    शादी के कार्ड पर छपवाई पीएम मोदी की तस्वीर, गिफ्ट में मांगा बीजेपी के लिए वोट

     नवंबर 2018  में सोशल मीडिया पर एक शादी का कार्ड काफी तेजी से वायरल हुआ था जिस पर लिखा था कि मुझे आप लोग भले शादी के गिफ्ट ना दे बस इस गिफ्ट की जगह 2019 के लोकसभा चुनाव में मोदीजी को ही वोद दें। इस अनोखी अपील के साथ इस पर देश के पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर के साथ-साथ सरकार की कई सारी योजनाओं के बारे में भी बताया गया था। 

     कार्ड पर छपवाया राम मंदिर और पीएम मोदी की फोटाे

     

    वाराणसी में एक शादी का कार्ड भी काफी चर्चा में रहा, इस वेडिंग कार्ड में वैवाहिक कार्यक्रम के अलावा बीजेपी सरकार की उपलब्धियां गिनवाई गयी थी हालांकि ये कार्ड आमंत्रण पत्र कम भाजपा की विवरण पुस्तिका अधिक लग रहा था। इस कार्ड में सब कुछ राम मंदिर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को समर्पित है। इसे छपवाने वाला शख्स मयंक विशाल भारत नाम के एनजीओ से जुड़ा हुआ है।

    सिर्फ इतना ही नही बल्कि इस शादी के कार्ड में अयोध्या में प्रस्तावित रामजन्मभूमि के मंदिर के साथ पीएम मोदी और बनारस में हुए विकास कार्यों की तस्वीरें हैं। शादी के कार्ड पर भगवान गणेश की तस्वीर के साथ पीएम मोदी और आरएसएस प्रचारक इंद्रेश कुमार की फोटो है। कार्ड के अंदर वाराणसी में पीएम मोदी द्वारा कराए गए कई विकास कार्यों की तस्वीरें हैं जिसमें लाइटों से सजे हाईवे, गंगा में चलता क्रूज और ट्रेन-18 की तस्वीर है। 

    कर्नाटक में छपवाया गया इसी तरह का कार्ड

    कर्नाटक के मंगलोर के अत्तवार परिवार ने अपने बेटे की शादी के लिए कार्ड छपवाया है। यह शादी 10 फरवरी को होने वाली है। इसमें लिखा है, 'हमारा गिफ्ट 2019 लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी के लिए आपका वोट है।'वेडिंग कार्ड पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर और सरकार की योजनाओं को छपवाने वाले युवक का नाम है प्रवीण कुमार। वह कर्नाटक के मंगलोर के पास उल्लाल के रहने वाले हैं।

    सूरत के इस शख्स ने की कार्ड के माध्यम से वोट की अपील

    सूरत के जयसिंघानिया परिवार द्वारा छपवाया गया वेडिंग कार्ड काफी चर्चा में रहा, इस कार्ड में लिखा था 'हमारा गिफ्ट 2019 लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी के लिए आपका वोट है।'