Himachal Pradesh News: कालाअंब पुलिस स्टेशन के हेड कांस्टेबल का वीडियो वायरल, पुलिस अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप
कालाअंब पुलिस स्टेशन (Kala Amb Police Station) के हेड कांस्टेबल जसवीर सैनी ने पुलिस अधीक्षक पर शोषण करने का आरोप लगाया है। जसवीर ने आरोप लगाते हुए एक वीडियो बनाया जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। सिरमौर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रमन कुमार मीणा ने देर शाम को वायरल वीडियो पर प्रेस विज्ञप्ति जारी कर अपना पक्ष रखा।

जागरण संवाददाता, नाहन। जिला सिरमौर के प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब पुलिस स्टेशन में तैनात हेड कांस्टेबल जसवीर सैनी की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें हेड कांस्टेबल ने सिरमौर के पुलिस अधीक्षक रमन कुमार मीणा पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
एक मारपीट के मुकदमे में आरोपियों को गंभीर आरोपों में फसाने तथा हत्या के प्रयास की धारा लगाकर गिरफ्तार करने के नाजायज दबाव डालने के आरोप लगाए गए हैं।
पुलिस अधीक्षक पर लगाए शोषण करने का आरोप
हेड कांस्टेबल ने वायरल वीडियो में पुलिस अधिकारियों पर आरोप लगाए है कि उनके विभाग में कांस्टेबल तथा हेड कांस्टेबल के साथ गलत व्यवहार हो रहा है तथा उनका शोषण हो रहा है।
हेड कांस्टेबल ने सिरमौर के पुलिस अधीक्षक पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने आधे घंटे में कालाअंब से नाहन ऑफिस पहुंचने के लिए आदेश दिए गए तथा एसपी ऑफिस में पुलिस अधीक्षक ने उनके ऊपर गलत दबाव डाला। साथ ही उनके साथ बदतमीजी भी की।
वीडियो में जसबीर ने ये भी कहा कि मामूली मामले में वो कैसे आरोपियों को गिरफ्तार कर सकते थे। वीडियो के एक हिस्से में नम आंखों से मुख्य आरक्षी ने कहा कि वो भी किसी का बाप है, बेटा है।
आरोप लगाने के बाद से ही लापता है जसवीर
वहीं हेड कांस्टेबल के भाई मोहित सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि उनका भाई कल से ना तो घर आया है, ना तो पुलिस स्टेशन में गया है। जहां पर उसकी तैनाती थी। मोहित सैनी ने भी सिरमौर के पुलिस अधीक्षक रमन कुमार मीणा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसे पुलिस अधिकारी के खिलाफ तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए।
हेड कांस्टेबल जसवीर सैनी के परिजन काफी चिंतित है। दिन से जसवीर सैनी की वीडियो वायरल होने के बाद खुफिया तंत्र भी उसको ढूंढने में लग गया है। मिली जानकारी के अनुसार जसबीर सैनी अपना फोन व कार कालाअंब में ही छोड़कर लापता हुआ है।
तकरीबन 10 मिनट के तीन वीडियो में मुख्य आरक्षी जसबीर सैनी ने सवाल उठाया कि 307 सेक्शन कैसे लगा सकते हैं, अफसर मुझ पर ये सेक्शन लगाने का दबाव डाल रहे थे। इसके विपरीत पीड़ित पक्ष पुलिस से सहयोग नहीं कर रहा था।
यह भी पढ़ें- Himachal Pradesh Weather Update: आसमान में छाए रहे बादल लेकिन गर्मी से नहीं मिली राहत, 16 जून तक लू चलने का अलर्ट
इस मामले पर पुलिस अधीक्षक ने कही ये बात
उधर जिला सिरमौर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रमन कुमार मीणा ने देर शाम को वायरल वीडियो पर प्रेस विज्ञप्ति जारी कर अपना पक्ष रखा। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आठ जून को कालाअंब के एक स्थानीय ट्रैक्टर चालक, उसके पिता, व चाचा को पास न देने के कारण पंजाब की एक स्कार्पिओ में सवार युवकों ने काफी मारपीट की थी।
जिस घटना के बाद स्थानीय युवक की शिकायत पर कालाअंब थाने मे उक्त पंजाब के युवकों के खिलाफ मुकदमा विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। इस घटना का वीडियो भी काफी वायरल हुआ था। जिस पर इस मुकदमा की जांच कालाअंब थाने में तैनात आईओ एचसी जसवीर को दिया गया था।
मगर स्थानीय लोग एचसी जसवीर की जांच व व्यवहार से काफी नाखुश थे । जिस संबंध मे स्थानीय लोगों द्वारा उच्च अधिकारियों को सूचित किया गया था। जब फाइल को उच्च अधिकारियों द्वारा चेक किया गया, तो जांच मे काफी अनियमितताएं पाई गई।
जिस पर एचसी जसवीर को जांच नियमित रूप से कानून के मुताबिक करने के निर्देश दिए गए। मगर बिना किसी कारण से एचसी जसवीर ने एक वीडियो सोशल मीडिया मे वायरल की है। जिस में वह पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों पर गैर जिमेदाराना व झूठे आरोप लगा रहा है तथा पुलिस विभाग की छवि को धूमिल कर रहा है। एचसी जसवीर द्वारा सोशल मीडिया मे वीडियो के माध्यम से लगाए गए यह आरोप झूठे हैं, जिस का जिला पुलिस खंडन करती हैं।
यह भी पढ़ें- Himachal News: तीन साल भी नगर निगम की सत्ता नहीं संभाल पाई कांग्रेस, महापौर ऊषा शर्मा की सदस्यता को दिया अयोग्य करार
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।