नाहन: धौलाकुआं में छठी भारतीय रिजर्व बटालियन की अनोखी पहल, वाहन चालकों के समझाए ट्रैफिक के नियम
पांवटा साहिब के धौलाकुआं में छठी भारतीय रिज़र्व बटालियन ने यातायात नियमों के प्रति जागरूकता अभियान चलाया। डीएसपी प्रवीण ठाकुर ने वाहन चालकों को हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने और मोबाइल का उपयोग न करने की सलाह दी। स्थानीय लोगों ने इस प्रयास की सराहना की।

छठी भारतीय रिजर्व बटालियन धौलाकुआ की टीम ने यातायात नियमों पर वाहन चालकों को किया जागरूक (फोटो: जागरण)
जागरण संवाददाता, नाहन। जिला सिरमौर के पांवटा साहिब उपमंडल के धौलाकुआं स्थित छठी भारतीय रिज़र्व बटालियन की टीम में स्थानीय जनता, वाहन चालकों और पंचायत के व्यक्तियों को सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया। बटालियन के डीएसपी प्रवीण ठाकुर, निरीक्षक सुरेश चौहान, एसआई दाताराम और एसआई रमेश और एएसआई जय सिंह ने वाहन चालकों को यातायात नियमों
के बारे में जानकारी दी। यह अभियान धौलाकुआ, आईआईएम कैंपस और धान मंडी क्षेत्र में आयोजित किया गया। जहां बटालियन के अधिकारियों ने ग्रामीणों और वाहन चालकों के साथ बातचीत की और हेलमेट और सीट बेल्ट पहनने, वाहन चलाते समय मोबाइल फ़ोन का उपयोग न करने और गति सीमा का पालन करने जैसे प्रमुख सुरक्षा उपायों पर प्रकाश डाला।
छठी भारतीय रिज़र्व बटालियन धौलाकुआ के कमांडेंट के मार्गदर्शन में बटालियन के कर्मचारियों की सक्रिय भागीदारी के साथ जागरूकता अभियान आयोजित किया जा रहा हैं। इस कार्यक्रम को स्थानीय समुदाय और पंचायत प्रतिनिधियों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली, जिन्होंने यातायात अनुशासन और जन सुरक्षा को बढ़ावा देने में पुलिस के प्रयासों की सराहना की।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।