Video: तबाही में भी नहीं टूटा हौसला... हिमाचल में 5 दिन से बंद थी सड़क, युवक ने पीठ पर बाइक उठाकर किया पार
जिला सिरमौर के गिरिपार में सड़क बंद होने के बाद एक युवक ने बाइक को पीठ पर उठाकर सड़क पार की जिसका वीडियो वायरल हो गया। लगातार बारिश से ग्रामीण सड़कें तबाह हैं जिससे ग्रामीणों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क वर्षों से बदहाल है और बरसात में स्थिति और बिगड़ जाती है पर विभाग ध्यान नहीं देता।

जागरण संवाददाता, नाहन। जिला सिरमौर के गिरिपार में पिछले 5 दिनों से सड़क बंद होने के बाद एक युवक ने बाइक को पीठ पर उठाकर सड़क को पार किया। उसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया।
यह मामला गिरिपार के आंजभोज इलाके के कुलथीना गांव के रहने वाले निजी शिक्षक कंवर सिंह ठाकुर का हैं। वीडियो में दिख रहा हैं कि खाले के किनारे पहले तीन-चार युवक कंधे पर बाइक लादते है, इसके बाद वो खड्ड को पार करते है।
लगातार पांच दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश ने सिरमौर की ग्रामीण सड़कों को पूरी तरह तबाह कर दिया है। कंडेला दाना खाले मार्ग पर जगह-जगह गड्ढे, मलबा और कीचड़ भरा हुआ है। जिसके चलते यातायात ठप हो चुका है।
सड़क बंद होने से ग्रामीणों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि यह सड़क वर्षों से बदहाल है और बरसात के मौसम में स्थिति और भी बिगड़ जाती है। शिकायतों के बावजूद विभाग इस ओर ध्यान नहीं देता।
वर्तमान हालात में राजपुर, दाना, नावी, लोभी, किरोग, सैनाव, श्यामला, कंडेला और अडवाल सहित दर्जनों गांवों का संपर्क कट गया है। स्थानीय लोग मानते हैं कि प्रशासन को इन हालात से सबक लेकर जल्द से जल्द सड़क सुधार कार्य शुरू करना चाहिए, ताकि ग्रामीणों को बार-बार इस तरह की मुश्किलों का सामना न करना पड़े।
सिरमौर में पिछले 5 दिनों से सड़क बंद होने के बाद एक युवक ने बाइक को पीठ पर उठाकर सड़क को पार किया।#JammuKashmir #Flood #FloodNews pic.twitter.com/ixd7smlcac
— Abhinav Tripathi🇮🇳 (@abhinavthink) August 31, 2025
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।