Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिरमौर में नदी पार करने के दौरान बह गया शिक्षक, तलाशी अभियान जारी

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 09:18 AM (IST)

    सिरमौर जिले में गिरि नदी के तेज बहाव में एक निजी स्कूल के शिक्षक बह गए। हादसा पांवटा साहिब के सतौन क्षेत्र में हुआ। रूपलाल नाम का शिक्षक ड्यूटी से लौटते समय नदी पार करते हुए बहाव में फंस गया। प्रशासन और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची और सर्च अभियान शुरू किया जिसमें गोताखोर भी शामिल हैं।

    Hero Image
    गिरी नदी में बहने से निजी स्कूल का शिक्षक लापता। सांकेतिक तस्वीर

    जागरण संवाददाता, नाहन (सिरमौर)। जिला सिरमौर में गिरि नदी के तेज बहाव की चपेट में आकर एक निजी स्कूल के शिक्षक बह गया। ये हादसा उपमंडल पांवटा साहिब के सतौन क्षेत्र में बुधवार शाम पेश आया।

    सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। नदी में बहा व्यक्ति पेशे से टीचर है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार रुपलाल (36) पुत्र मुन्नुराम निवासी ठाक्कर गवाना अपनी ड्यूटी पूरी कर केवीएन स्कूल चांदनी से अपने गांव लौट रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाम करीब साढ़े 5 बजे जब वह गिरि नदी को पार कर रहा था, तो अचानक तेज बहाव की चपेट में आ गया। बताया जा रहा है कि टीचर को आखिरी बार शडयार क्षेत्र में बहते हुए देखा गया। सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार कमरऊ ओम प्रकाश पुलिस टीम सहित मौके पर पहुंचे और सर्च अभियान शुरू किया।

    स्थानीय प्रशासन ने सतौन पुल पर गोताखोर टीम भी तैनात की। पूरी रात भर चले सर्च व रेस्क्यू अभियान के दौरान अभी तक नदी के तेज बहाव में लापता अध्यापक का कोई सुराग नहीं लग पाया है।

    उधर पुलिस थाना पुरुवाला के एसएचओ राजेश पाल ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया। पुलिस रात से ही जांच में जुटी है, गोताखोर भी तैनात किए गए हैं। सर्च अभियान जारी है।