Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sirmaur News: बेटे ने गला दबाकर की मां की हत्या, खेत में दबा दिया शव; फिल्मी स्टाइल में पहुंचा थाना

    सिरमौर के पच्छाद में एक नशेड़ी बेटे ने अपनी माँ की गला दबाकर हत्या कर दी। मृतका जयमंती देवी (51 वर्ष) थीं। आरोपी पुष्प कुमार ने पहले माँ की गुमशुदगी की झूठी शिकायत दर्ज कराई पर बहन और ग्रामीणों को उस पर शक था। पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी नशे का आदी था और उसने बारिश के दौरान झगड़े के बाद मां की हत्या कर दी।

    By Jagran News Edited By: Sushil Kumar Updated: Mon, 18 Aug 2025 08:10 PM (IST)
    Hero Image
    बेटे ने गला दबाकर की मां की हत्या। सांकेतिक फोटो

    जागरण संवाददाता, नाहन। सिरमौर के पच्छाद उपमंडल की ग्राम पंचायत सराहां के चड़ेच गांव में कलयुगी नशेड़ी बेटे ने अपनी मां का गला दबाकर हत्या कर दी। यह मामला शनिवार देर रात का है। मृतका की पहचान 51 वर्षीय जयमंती देवी पत्नी लच्छी कुमार के रूप में हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार को फिल्मी स्टाइल में आरोपी बेटा पुष्प कुमार पुलिस थाना में अपनी मां की लापता होने की शिकायत दर्ज करवाने भी पहुंचा। आरोपी पर पंचायत के लोगों, आरोपी की बहन तथा पुलिस वालों को पहले ही शक हो गया, कि इसने ही अपनी मां की हत्या की होगी।

    पुलिस थाना पच्छाद से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को दिए बयान में आरोपी की बहन ने बताया कि शनिवार शाम को उसकी अपनी मां 51 वर्षीय जयमंती देवी से फोन पर बातचीत हुई थी। रविवार को कोई बातचीत नहीं हुई तथा सोमवार को भी नहीं हुई तो उसने बार-बार अपने भाई को मां के बारे में पूछा तो उसने कोई जवाब नहीं दिया। तब उसने भाई से कहा कि वह मां के लापता होने की शिकायत दर्ज करवाए।

    पुलिस से जानकारी मिली है कि आरोपी पुष्प कुमार के खिलाफ पहले भी परिजनों के साथ मारपीट करने का मामला दर्ज है। वही करीब 2 महीने पहले आरोपी के पिता लच्छी कुमार की भी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो चुकी है। जानकारी मिली है कि पुष्प कुमार पिछले कई वर्षों से नशे का आदी है। नशे का सेवन करने के बाद वह अक्षर अपने माता-पिता से लड़ाई झगड़ा करता था।

    शनिवार को जब पच्छाद क्षेत्र में भारी बारिश हो रही थी, तो घर में उसकी किसी बात को लेकर मां से कहा सुनी हो गई। जिसके बाद आवेश में आकर किसी लोहे की वस्तु से मां के सिर, हाथ व अन्य शरीर पर कई हमले किए। उसके बाद गला दबाकर मां की हत्या कर दी। फिर बारिश तथा अंधेरे का फायदा उठाकर मां की लाश को घर से करीब 100 मीटर दूर खेत में दबा दिया।

    पुलिस ने सोमवार शाम को मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया तथा मंगलवार को डॉक्टर वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन में शव का पोस्टमार्टम होगा। उसके बाद से अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौप जाएगा। पुलिस ने आरोपी पुष्प कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।

    उधर डीएसपी राजगढ़ वीसी नेगी ने बताया कि आरोपी पुष्प कुमार पर अपनी मां की हत्या करने का मामला दर्ज कर लिया गया है, आरोपी के खिलाफ पहले भी पुलिस थाने में परिजनों से मारपीट का मामला दर्ज है।