Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये कैसा खेल! स्मार्ट मीटर लगते ही आने लगा ज्यादा बिल, सिरमौर के लोग की बढ़ी परेशानी

    Updated: Mon, 14 Jul 2025 03:44 PM (IST)

    ज़िला सिरमौर में स्मार्ट मीटर लगने से लोगों के बिजली बिलों में भारी वृद्धि हो रही है। देवनी और विक्रम बाग पंचायत के निवासियों ने बिजली बोर्ड के अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन सौंपकर शिकायत की है कि उनके बिल 20 हजार से 60 हजार रुपये तक आ रहे हैं जबकि पहले बिल कम आते थे।

    Hero Image
    स्मार्ट मीटर लगने के बाद जिला सिरमौर में लोगों के आ रहे भारी भरकम बिजली के बिल।

    जागरण संवाददाता, नाहन। जिला सिरमौर में अभी तक तक जहां जहां पर लोगों के घरों में स्मार्ट मीटर बिजली बोर्ड द्वारा लगाए जा रहे हैं। उन उपभोक्ताओं के भारी भरकम बिजली बिल आ रहे हैं। सोमवार को नाहन विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले देवनी व विक्रम बाग पंचायत के लोगों ने अपनी मांगों का ज्ञापन बिजली बोर्ड के अधीक्षण अभियंता को सौंपा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्राम पंचायत देवानी व विक्रम बाग पंचायत के लोगों ने जिला सिरमौर बिजली बोर्ड के अधीक्षण अभियंता को सौंपे ज्ञापन में बताया कि जब से उनके घरों में स्मार्ट मीटर लगे हैं, भारी भरकम बिल आ रहे हैं। किसी का बिजली बिल 20 हजार रुपये, किसी का 50 हजार रुपये और किसी का बिजली बिल 60 हजार रुपये आ रहा है। जबकि इससे पहले पुराने बिजली मीटरों में यह बिल जीरो आया करते थे।

    ज्ञापन सौंपने वाले लोगों में अनु राणा, रामकुमार, विकास, अनीश, गौरव, रानी देवी, शेर मोहम्मद, जयपाल, सजीवन, अमर सिंह, सुरेंद्र देवी व वसंत सिंह ने बताया कि विद्युत बोर्ड द्वारा लगाए गए यह स्मार्ट मीटर अब ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की परेशानी का सबब बन चुके हैं।

    ग्रामीणों ने अधीक्षण अभियंता को बताया कि वह दिहाड़ी मजदूरी करने वाले ग्रामीण हैं, अगर इसी तरह के भारी भरकम बिल आते रहे, तो जितनी हम दिहाड़ी एक महीने में भी नहीं कमाते। उससे कई गुना के तो बिल आ रहे हैं।

    इस तरह तो दो वक्त की रोटी तथा बच्चों की शिक्षा का खर्च निकालना भी मुश्किल हो जाएगा। ग्रामीणों ने अधिशासी अभियंता से मांग की की एक तो उनके बिलों को सही किया जाए और साथ ही उनके पुराने मीटर ही लगा दिया जाए। क्योंकि इन स्मार्ट मीटर से भारी भरकम बिल आते देख कर तो अब लगातार परेशानी ही हो रही है।