Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वर्ल्‍ड चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे अल्‍ट्रा मैराथन धावक सुनील, ट्रायल में रहे अव्‍वल Simour News

    Athlete Sunil sharma फ्रांस में होने वाली वर्ल्‍ड चैंपियनशिप में सिरमौर के सुनील शर्मा भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।

    By Rajesh SharmaEdited By: Updated: Mon, 22 Jul 2019 03:44 PM (IST)
    वर्ल्‍ड चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे अल्‍ट्रा मैराथन धावक सुनील, ट्रायल में रहे अव्‍वल Simour News

    नाहन, जेएनएन। फ्रांस में होने वाली वर्ल्‍ड चैंपियनशिप में सिरमौर के सुनील शर्मा भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। जिला सिरमौर में संगड़ाह क्षेत्र के अल्टा मैराथन धावक सुनील शर्मा ने बेंगलुरु के श्रीकैंटीरावा स्टेडियम में हुई 24 घंटे की स्टेडियम रन में करिश्माई प्रदर्शन करते हुए वर्ल्‍ड चैंपियनशिप का टिकट हासिल कर लिया है। वर्ल्‍ड चैंपियनशिप का आयोजन 26 अक्‍टूबर को फ्रांस में हो रहा है। वर्ल्‍ड चैंपियनशिप में भारत के छह धावक हिस्सा लेंगे। बेंगलुरु में हुई इस रन में सुनील पहले स्थान पर रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुनील शर्मा ने 24 घंटे में 215 किलोमीटर की दौड़ पूरी कर अपना टिकट पक्का किया है। इस रन की शुरुआत शनिवार शाम 6 बजे हुई थी, जो रविवार देर शाम खत्म हुई। 24 घंटे की स्टेडियम रन का आयोजन एनईबी स्पोट्र्स प्राइवेट लिमिटेड की ओर से किया गया था। पहले फेडरेशन ने वर्ल्‍ड चैंपियनशिप के लिए 185 किलोमीटर रन रखी थी, जिसे बाद में बढ़ाकर 205 किलोमीटर कर दिया था। फ्रांस रवाना होने से पहले भारतीय टीम का बेंगलुरु में ही कैंप आयोजित होगा। इसमें यूएसए के कोच द्वारा टीम को प्रशिक्षित किया जाएगा।

    वर्ल्‍ड चैंपियनशिप को क्वॉलीफाई करने के लिए 24 घंटे की स्टेडियम रन में 205 किलोमीटर की दूरी तय करने की शर्त थी, मगर सुनील ने 215 किलोमीटर पूरे किए हैं। इससे पहले सुनील ताईवान में एशियन ओशिनिया चैंपियनशिप में भी हिस्सा ले चुके हैं। वर्ल्‍ड चैंपियनशिप का टिकट हासिल करने के लिए बेंगलुरु रन में करीब 80 धावक उतरे थे। जिसमें सुनील शर्मा ने 476 लेवल्स पूरे किए हैं। सिरमौर जिला के संगड़ाह उपमंडल के रहने वाले सुनील शर्मा ने चंद महीने पहले ही 6 गरीब रोगियों के लिए समूचे सिरमौर में चैरिटी रन भी की थी।