हिमाचल प्रदेश में कोरोना का पहला मामला, मेडिकल कॉलेज नाहन में पॉजिटिव पाए गई महिला
जिला सिरमौर के डॉ वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन में एक 82 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। पच्छाद उपमंडल की यह महिला मंगलवार को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंची थी। रैपिड टेस्ट में कोरोना की पुष्टि हुई हालांकि आरटीपीसीआर रिपोर्ट का इंतजार है। डॉक्टरों ने अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी पर परिजनों ने इनकार कर दिया। महिला को दवाइयां देकर घर भेज दिया गया है।
जागरण संवाददाता, नाहन। जिला सिरमौर के डॉ वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन में एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। पच्छाद उपमंडल की बनाहां घिन्नी पंचायत के बनाहां की सेर गांव की महिला मंगलवार को सुबह ही नाहन मेडिकल कॉलेज में उपचार को पहुंची थी, जहां पर रैपिड टेस्ट में महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई। जबकि फाइनल पुष्टि की आरटीपीसीआर के बाद ही होगी।
जिला सिरमौर व प्रदेश का वर्ष 2025 में कोरोना का यह पहला मामला सामने आया है। डॉक्टरों ने महिला को अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी। मगर महिला के परिजनों ने महिला को अस्पताल में एडमिट करने से मना कर दिया। इसके बाद डॉक्टरों ने महिला को जरूरी उपचार और दवाइयां देने के बाद घर भेजा है। कोरोना पॉजिटिव महिला की उम्र 82 साल बताई जा रही है। बीएमओ पच्छाद डॉ पुनीत शर्मा ने महिला के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की है।
उन्होंने बताया कि महिला अभी रैपिड टेस्ट से कोरोना पॉजिटिव पाई गई। उनका सैंपल मंडी भेजा जाएगा। इसके बाद कोरोना के वेरिएंट की जानकारी मिल पाएगी। उन्होंने बताया कि अभी आरटीपीसीआर टेस्ट शुरू नहीं हुए है। इसके लिए विभाग को लिखा गया है।
बुधवार को एक टीम महिला के पूरे परिवार के कोरोना टेस्ट करेंगी। महिला के संपर्क में आए तथा परिवार के सभी सदस्यों को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम यह भी पता लगाएगी की महिला के संपर्क में कौन कौन लोग आए थे तथा महिला को कोरोना किस के संपर्क में आने से हुआ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।