Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal News: पांवटा में नशा तस्करों पर पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन, 21.44 ग्राम चिट्टे के साथ 3 गिरफ्तार

    Updated: Wed, 12 Nov 2025 07:57 PM (IST)

    पांवटा साहिब में माजरा पुलिस ने चिट्टा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग मामलों में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कुल 21.44 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है।

    Hero Image

    माजरा पुलिस ने 21.44 ग्राम चिट्टे के साथ दो मामलों में तीन आरोपियों को गिरफ्तार (फोटो: जागरण)

    जागरण संवाददाता, नाहन। जिला सिरमौर के पांवटा साहिब उपमंडल में माजरा पुलिस में दो अलग अलग मामलों में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सिरमौर पुलिस लगातार नशा तस्करों, चिट्टा तस्करों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्यवाही कर रही है।

    माजरा पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि चिट्टा तस्कर शाहरुख़ सुपुत्र स्वर्गीय गुलज़ार निवासी गांव भगवानपुर पोस्ट ऑफिस पिपलीवाला तहसील पावंटा साहिब जिला सिरमौर काफी समय से चिट्टा बेचने का धंधा कर रहा है।

    गुप्त सूचना पर पुलिस टीम ने तुरंत कार्यवाही करते हुए तलाशी के दौरान शाहरुख़ के रिहाईशी मकान से 7.25 ग्राम मादक पदार्थ चिट्टा बरामद किया। जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। वही दूसरे मामले में भी माजरा पुलिस ने

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुप्त सूचना के आधार पर दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। चिट्टा तस्कर शहीदा बेगम पत्नी युसुफ गांव भगवानपुर, पोस्ट ऑफिस पिपलीवाला, तहसील पावंटा साहिब, जिला सिरमौर तथा उसकी बेटी हसीन फातिमा पत्नी अली जान निवासी गांव फेजपुर पोस्ट ऑफिस ताजेवाला तहसील छछरौली जिला यमुनानगर हरियाणा की रहने वाली है।

    जो गांव भगवानपुर में चिट्टा/ स्मैक बेचने का धंधा काफी समय से कर रही है। गुप्त सूचना पर पुलिस टीम ने तुरंत कार्यवाही करते हुए मकान की तलाशी। तलाशी के दौरान दोनों महिलाओं हसीन फातिमा तथा शहीदा बेगम के कब्जे से 14.19 ग्राम चिट्टा और 8500 रुपए बरामद किए गए है।

    जिसके बाद दोनों आरोपी महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों मामलों में तीनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना माजरा एनडीपीएस एक्ट के तहत मुक़दमा दर्ज कर मामले में आगामी जांच शुरू कर दी है।

    तीनों आरोपियों को वीरवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। जहां से उनको पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। ताकि यह पता लगाया जा सके, कि यह तस्कर चिट्टा/ स्मैक कहाँ से लेकर आते है तथा जिला में किन-किन लोगों को बेचते है। उधर जिला सिरमौर के पुलिस अधीक्षक निश्चित सिंह नेगी ने दो मामलों में 3 आरोपियों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।