Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal News: सिरमौर में बिना वैध दस्तावेजों के ले जा रहे थे खनिज, 6 डंपर जब्त, लगाया 1.50 लाख रुपये का जुर्माना

    सिरमौर जिले में अवैध खनन और बिना दस्तावेजों के खनिज परिवहन पर खनन विभाग ने शिकंजा कसा। पांवटा साहिब और नाहन उपमंडल में छापेमारी कर 6 डंपरों को जब्त किया गया। जो बिना कागजात के खनिज ले जा रहे थे। विभाग ने मौके पर ही 1.50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया। खनन अधिकारी ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

    By Jagran News Edited By: Suprabha Saxena Updated: Sat, 23 Aug 2025 03:00 PM (IST)
    Hero Image
    खनिज से भरे 6 डंपर किए गए जब्त किए गए

    जागरण संवाददाता, नाहन। जिला सिरमौर में अवैध खनन और बिना दस्तावेजों के खनिज (रेत, बजरी, पत्थर) परिवहन पर लगाम कसने के लिए खनन विभाग ने शुक्रवार देर रात पांवटा साहिब उपमंडल व नाहन उपमंडल में औचक निरीक्षण कर छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान कोलर, शंभूवाला और कालाअंब क्षेत्र में खनिज से भरे कुल 6 डंपरों को बिना वैध दस्तावेजों के पकड़ा गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विभाग की टीम ने अवैध रूप से खनिज ले जाते हुए वाहनों को जब्त कर 1.50 लाख रुपये जुर्माना भी लगाया। खनन विभाग की टीम का नेतृत्व माइनिंग इंस्पेक्टर नाहन निशांत शर्मा ने किया। विभाग की छापेमारी के दौरान वाहन संचालकों में हड़कंप मच गया।

    बता दें कि विभाग की टीम को रात के अंधेरे का फायदा उठाकर खनिज माफिया द्वारा किए जा रहे अवैध परिवहन की सूचना मिली थी। गुप्त सूचना के आधार पर खनन विभाग की टीम ने देर रात कालाअंब पांवटा साहिब नेशनल हाईवे 07 पर कोलर, शंभूवाला और कालाअंब क्षेत्र में जाल बिछाया और एक-एक कर वाहनों को रोककर जांच की।

    वाहनों की जांच के दौरान पता चला कि किसी भी वाहन में खनिज परिवहन के लिए आवश्यक रॉयल्टी पर्ची, एम फ्रॉम या ई-परिवहन पास नहीं था। इन वाहनों में ले जाया जा रहा खनिज अवैध था।

    उधर जिला खनन अधिकारी सिरमौर कुलभूषण शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि रात को विभाग की टीम ने जगह जगह दबिश देकर 6 डंपरों को जब्त कर जुर्माना लगाया है। जिला में खनन और खनिज के अवैध परिवहन के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी।