Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sirmaur News: भारी बारिश में नाले में बही गाय, बचाने उतरा शख्स तेज बहाव में लापता

    Updated: Fri, 29 Aug 2025 01:44 PM (IST)

    जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में भारी बारिश के कारण टोका नागला गांव के अजीवाला में एक नाले में गाय को बचाने उतरे बलवंत सिंह पानी के तेज बहाव में बह गए। उनके डूबने की आशंका है। एसडीएम पांवटा साहिब गुंजीत सिंह चीमा टीम के साथ मौके पर पहुंचे और गोताखोर बलवंत की तलाश कर रहे हैं।

    Hero Image
    Sirmaur News: गाय को बचाने में नाले में बहा शख्स। फोटो जागरण

    जागरण संवाददाता, नाहन। जिला सिरमौर में देर रात से जारी भारी बारिश के चलते पांवटा साहिब उपमंडल के टोका नागला गांव के अजीवाला में नाले में बही गाय को बचाने के लिए बलवंत सिंह शुक्रवार सुबह नाले में उतरा।

    मगर पानी का तेज बहाव बलवंत कुमार ओम प्रकाश को भी अपने साथ बहा कर ले गया। जिसके की डूबने के आशंका है। सूचना मिलते एसडीएम पांवटा साहिब गुंजीत सिंह चीमा अपने टीम के साथ रेस्क्यू के लिए पहुंचे। गोताखोर नाले में बलवंत की तलाश कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों की सहायता और गोताखोरों द्वारा सर्च ऑपरेशन निरंतर जारी है। प्रारम्भिक जानकारी के अनुसार बलवंत खड्ड के किनारे एक गाय को बचाने के प्रयास में पानी में उतर गया, जहां तेज बहाव के कारण वह खुद ही डूब गया।

    प्रशासन आमजन से अपील करता है कि इस प्रकार की जोखिमपूर्ण परिस्थितियों में तुरंत प्रशासन या राहत दल को सूचित करें और स्वयं खतरे में न पड़ें। एसडीएम पांवटा साहिब गुंजीत सिंह चीमा ने इस घटना पर गहरी संवेदना प्रकट करते हैं और परिजनों के साथ दुख की इस घड़ी में खड़े हैं।