Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    HPBOSE 12th Result 2023: जयेश शर्मा ने प्राप्‍त किया पहला स्‍थान, पांच किलोमीटर पैदल तय करते थे स्‍कूल का सफर

    By Jagran NewsEdited By: Himani Sharma
    Updated: Sat, 20 May 2023 05:48 PM (IST)

    HPBOSE 12th Result 2023 जयेश शर्मा ने प्रदेश में 12वीं के परीक्षा परिणाम में पहला स्‍थान हासिल किया है। टॉपर जयेश घर से स्‍कूल के लिए प्रतिदिन 5 किलोमीटर का पैदल सफर तय करते थे। आगे की पढ़ाई के लिए परिजन उसे शिमला कॉलेज में भेज रहे हैं।

    Hero Image
    जयेश शर्मा ने प्राप्‍त किया पहला स्‍थान, पांच किलोमीटर पैदल तय करते थे स्‍कूल का सफर

    नाहन, राजन पुंडीर। HPBOSE 12th Result 2023: जिला सिरमौर के शिलाई विधानसभा क्षेत्र की जरवा जुनेली पंचायत के कूलाह गांव के जयेश शर्मा ने घर से स्कूल के लिए प्रतिदिन 5 किलोमीटर का पैदल सफर कर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जयेश शर्मा प्रतिदिन 3 से 4 घंटे पढ़ाई करता था, आगे की पढ़ाई के लिए परिजन उसे शिमला कॉलेज में भेज रहे हैं। वह कॉलेज के बाद भारतीय प्रशासनिक सेवाओं की तैयारियां में जुट जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जयेश की बहन साक्षी भी रही थी बोर्ड में नौवें स्‍थान पर

    2022 के परीक्षा परिणाम में जयेश की बड़ी बहन साक्षी शर्मा भी प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड में नौवें स्थान पर रही थी, जो कि अब सोलन कॉलेज में शिक्षा ग्रहण कर रही हैं। वही माता रूमा देवी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हैं, जबकि पिता दुलाराम किसान है, जो की दिहाड़ी मजदूरी भी करते हैं। ग्रामीण परिवेश में रहते हुए जयेश शर्मा और साक्षी शर्मा छुट्टियों में अपने माता पिता की खेतों में मदद भी करते हैं।

    जयेश कभी भी स्‍कूल से नहीं रहे अनुपस्थित

    स्कूल के प्रधानाचार्य केदार सूर्यवंशी ने बताया कि जयेश शर्मा ने कभी भी स्कूल से अनुपस्थित नहीं रहा। वह पहली से बारहवीं तक हमेशा ही प्रथम आया है। पहली बार स्कूल का कोई छात्र बोर्ड की परीक्षा में प्रथम स्थान पर आया है, जो स्कूल के लिए गर्व की बात है। वहीं जिला सिरमौर के पच्छाद उपमंडल के जामुन की सेर पंचायत की रोही की वृंदा ठाकुर ने भी कॉमर्स संकाय में पूरे प्रदेश भर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

    वृंदा की माता काजल ठाकुर इतिहास की प्रवक्ता है, जबकि पिता अरुण कुमार फॉरेस्ट डिपार्टमेंट में कांट्रेक्टर हैं, दादा भारतीय सेना से और ऑनरेरी कैप्टन के पद पर रिटायर हैं। वृंदा ठाकुर ने बताया कि वह प्रतिदिन 4 से 5 घंटे पढ़ाई करती थी। उसने सेंट्रल यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट दिया है। जिससे उसे उम्मीद है कि दिल्ली विश्वविद्यालय या बीएचयू विश्वविद्यालय का कैंपस सीए करने के लिए मिलेगा। वृंदा ने बताया कि वह चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना चाहती है।

    ये हैं टॉपर्स के सपने

    -राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पांवटा साहिब की मेघा डिमरी आईएएस बनना चाहती हैं। मेघा प्रतिदिन 4 से 5 घंटे पढ़ाई करती थी। 483 अंक लेकर प्रदेश में चौथा स्थान प्राप्त किया है।

    -पांवटा साहिब बीकेडी पब्लिक स्कूल की अनीशा ने कॉमर्स में प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। अनीशा ने 490 अंक प्राप्त किए हैं। वह चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना चाहती है, 3 से 4 घंटे पढ़ाई करती थी।

    -राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय निहालगढ़ पांवटा साहिब की अनुप्रिया ने 480 अंक लेकर वाणिज्य संकाय में दसवां स्थान प्राप्त किया है। वह चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना चाहती है, 3 से 4 घंटे पढ़ाई करती थी।

    -नाहन के आदर्श विद्या निकेतन विद्यालय की कृपणीत कौर ने प्रदेश में 480 अंक लेकर 10 वा स्थान प्राप्त किया है। वह 3 से 4 घंटे पढ़ाई करती थी, वह चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना चाहती है।

    -नाहन के एसवीएन पब्लिक स्कूल की वंशिका ने विज्ञान संकाय में 484 अंक लेकर 9 स्थान प्राप्त किया है। वह डॉक्टर बनना चाहती है, वंशिका 5 से 6 घंटे पढ़ाई करती थी।

    -नाहन के कैरियर एकेडमी स्कूल की रुशदा मिर्जा ने बोर्ड में दसवां स्थान प्राप्त किया है। 483 अंक प्राप्त किए हैं। वह 5 से 6 घंटे पढ़ाई करती थी। उसका लक्ष्य डॉक्टर बनने का हैं।