Sirmaur Heavy Rain: भारी भूस्खलन से तीन घंटे बंद रहा पांवटा साहिब-शिलाई गुम्मा हाईवे, 28 सड़कें भी बाधित
जिला सिरमौर में भारी बारिश के कारण पांवटा साहिब-शिलाई गुम्मा नेशनल हाईवे सतोन के पास भूस्खलन से बाधित रहा। लोक निर्माण विभाग की 28 सड़कें और राज्य विद्युत बोर्ड के 73 ट्रांसफार्मर भी प्रभावित हुए। मकराना में एक गौशाला और शिल्ला गांव में एक कच्चा मकान क्षतिग्रस्त हो गया। गिरी जटोन बैराज खतरे के निशान के करीब पहुंचने पर दो गेट खोले गए जिससे गिरी नदी का जलस्तर बढ़ गया।

जागरण संवाददाता, नाहन। जिला सिरमौर में रविवार दिन भर जारी रही बारिश के चलते पांवटा साहिब शिलाई गुम्मा नेशनल हाईवे सतोन के समीप चिलोन में कई बार बंद रहा। पहाड़ी से लगातार हो रहे भूस्खलन को मशीन कुछ समय के लिए हटाती, तो दोबारा भूस्खलन हो जाता, जिससे हाईवे 3 घंटे से अधिक समय तक बंद रहा।
वहीं, लोक निर्माण विभाग की 28 सड़के भी जिला में रविवार को बाधित रही। राज्य विद्युत बोर्ड के 73 डीटीआर (ट्रांसफार्मर) बाधित रहे। जिसमें नाहन मंडल की 29, मंडल के 24 तथा शिलाई के 20 ट्रांसफार्मर बाधित रहे। उदय राम निवासी मकराना की गौशाला को भारी बारिश से 6000 का नुकसान हुआ है। जबकि शिल्ला गांव के रमेश कुमार के कच्चे मकान को 80 हजार रुपये का नुकसान हुआ है।
जिला सिरमौर के ऊपरी क्षेत्र में रविवार को हुई भारी बारिश के चलते गिरी जटोन बैराज रविवार को खतरे के निशान के समीप पहुंच गया। जिसके बाद शाम 4:00 बजे बैराज के दो गेट खोल दिए गए। जिससे कि गिरी नदी का जलस्तर बढ़ गया। वही जिला के मैदानी क्षेत्रों में बाढ़ का खतरा बना हुआ है।
उधर, पांवटा साहिब उपमंडल में यमुना नदी का जलस्तर भी लगातार बढ़ रहा है। जिला प्रशासन तथा आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने सभी लोगों को नदी नाला तथा खड़ो से दूर रहने की अपील की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।