Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal Accident: सिरमौर के शीलाबाग में सड़क धसने से खड़ में गिरा सेब से लदा ट्रक, एक महीने में सातवां हादसा

    Updated: Thu, 14 Aug 2025 10:29 AM (IST)

    सिरमौर के राजगढ़ में सनौरा नेरीपुल छैला सड़क पर शीलाबाग के पास सेब से लदा ट्राला सड़क धंसने से खड़ में गिर गया। स्थानीय लोगों ने घायल ड्राइवर को निकाला जिसकी हालत में सुधार है। सड़क की खस्ता हालत के कारण पिछले एक महीने में सात दुर्घटनाएं हुई हैं जिस पर ग्रामीणों ने विरोध भी किया था।

    Hero Image
    सिरमौर में हादसे के बाद दुर्घटनाग्रस्त ट्रक (जागरण फोटो)

    जागरण संवाददाता, नाहन। जिला सिरमौर के राजगढ़ उपमंडल में सनौरा नेरीपुल छैला सड़क पर बुधवार मध्य रात्रि करीब 1:00 बजे शीलाबाग में एक अन्य गाड़ी को पास देते हुए सड़क धसने से सेब से लगा हुआ ट्राला शीलाबाग खड़ में गिर गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्थानीय निवासी मनीष भगनाल ने बताया कि देर रात को ही स्थानीय ग्रामीणों तथा दूसरे ट्रैकों के चालकों ने घायल ट्रक ड्राइवर को निकाला तथा उसे नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार दिया। अब घायल चालक की हालत में सुधार बताया जा रहा है।

    ग्रामीणों ने सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

    पिछले एक महीने में इस सड़क पर सात दुर्घटनाएं हो चुके हैं। तीन दिन पहले इस सड़क की खस्ता हालत तथा इस पर बड़े-बड़े ट्राले ना चलने के विरोध में स्थानीय ग्रामीणों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किया था। सड़क तंग होने के चलते इस सड़क पर सेब सीजन में प्रतिदिन 12 से 15000 वाहनों की आवाजाही हो रही है।

    रोज तीन हजार वाहन गुजरते हैं

    जबकि अन्य महीना में इस सड़क पर 3000 वाहन प्रतिदिन गुजरते हैं। इस सड़क पर हर रोज कई कई घंटे का लंबा जाम भी सेब से लदे ट्रक व ट्राला के कारण लगता है। बता दें कि हिमाचल प्रदेश में सेब सीजन के दौरान शिमला जिला के ऊपरी क्षेत्रों का सारा सेब से जिला सिरमौर की सनौरा नेरीपुर छैला सड़क से देश की विभिन्न मंडियों में पहुंचता है।

    सनौरा नेरीपुल सड़क लोक निर्माण विभाग ने 9 टन भार वाहनों के लिए बनाई है। मगर सिर्फ सीजन में इस सड़क पर 30 से 40 टन के भरे बड़े ट्राले चलते हैं।

    तंग सड़क होने के चलते इस सड़क पर सेब से लदे ट्रक अक्सर दुर्घटना का शिकार होते हैं। पिछले एक माह में जिला सिरमौर में हो रही भारी बारिश के चलते इस सड़क की हालत काफी खस्ताहाल हो चुके हैं।

    उधर जब इस संदर्भ में राजगढ़ पुलिस थाना प्रभारी राजविंदर सिंह से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि अभी तक उन्हें ट्रक हादसे की जानकारी नहीं मिली है। जैसे ही कोई जानकारी मिलती है, पुलिस टीम को मौके पर भेजा जाएगा।