467 अंक लेकर प्रियांशी स्कूल में रही प्रथम
राजगढ़ उपमंडल की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला देवठी मझगांव की जमा एक कक्षा की प्रियांशी स्कूल में प्रथम रही है।

संवाद सूत्र, राजगढ़ : राजगढ़ उपमंडल की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला देवठी मझगांव की जमा एक कक्षा की छात्रा प्रियांशी ने 467/500 अंक प्राप्त करके स्कूल में प्रथम स्थान हासिल किया है। जबकि दिव्यानी ने 459 अंक लेकर द्वितीय स्थान हासिल किया। प्रधानाचार्य आनंद पठानिया ने मेधावी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। प्रियांशी के पिता तपेंद्र सिंह पच्छाद की विधायक रीना कश्यप के पीएसओ हैं, जबकि माता एनटीटी अध्यापिका हैं। माता-पिता को भी बेटी की सफलता पर गर्व है। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी को बचपन से ही पढ़ाई का शौक है और छोटी कक्षाओं में भी प्रथम आती रही है। केंद्रीय पाठशाला देवठी मझगांव में भरे जाएंगे एमटीडब्लयू के तीन पद
जागरण संवाददाता, नाहन : प्राथमिक शिक्षा विभाग की केंद्रीय पाठशाला देवठी मझगांव के अधीन आने वाले तीन प्राथमिक स्कूलों में मल्टी टास्ट वर्कर के तीन पद भरे जाएंगे। इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 अप्रैल रखी गई है। केंद्रीय हेड टीचर देवठी मंझगांव ने बताया कि मल्टी टास्क वर्कर के तीन पद राजकीय प्राथमिक पाठशाला देवठी मझगांव, कवाल बांदली और काटू में भरे जाएंगे। इसके लिए आवेदन मांगे गए हैं। इच्छुक अभ्यर्थी (18 से 45 आयु वर्ग) सादे कागज पर सभी प्रमाण पत्र एवं दस्तावेज 27 अप्रैल तक संबंधित कार्यालय में सायं पांच बजे तक जमा करवा सकते हैं। जिलास्तरीय समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक 25 को
जागरण संवाददाता, नाहन : जिलास्तरीय समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक 25 अप्रैल को सुबह साढ़े 10 बजे उपायुक्त कार्यालय के बचत भवन में होगी। बैठक की अध्यक्षता सांसद सुरेश कश्यप करेंगे। उपायुक्त सिरमौर रामकुमार गौतम ने बताया कि इस बैठक में केंद्र सरकार द्वारा जिला सिरमौर में चलाई जा रही विभिन्न विकासात्मक योजनाओं पर समीक्षा की जाएगी। उपायुक्त ने सभी विभागों के अधिकारियों को बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।