Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sirmaur: अंतरराष्ट्रीय श्रीरेणुकाजी मेले की तैयारियां शुरू, DC ने ली अधिकारियों की बैठक; साफ-सफाई के लिए बनाई गई विशेष योजना

    By Jagran NewsEdited By: Himani Sharma
    Updated: Sat, 04 Nov 2023 01:08 PM (IST)

    Himachal Pradesh News अंतरराष्‍ट्रीय श्रीरेणुकाजी मेला के आयोजन के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। उपायुक्त सिरमौर एवं अध्यक्ष श्रीरेणुकाजी विकास बोर्ड सुमित खिमटा ने यह जानकारी मेले के प्रबंधों को लेकर शुक्रवार को श्रीरेणुकाजी के कुब्जा पवेलियन में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। सांस्कृतिक संध्याओं में सिरमौरी नाइट और हिमाचली नाइट का विशेष आयोजन किया जाएगा।

    Hero Image
    अंतरराष्ट्रीय श्रीरेणुकाजी मेले की तैयारियां शुरू (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, नाहन। उत्तर भारत के प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय श्रीरेणुकाजी मेला का आयोजन इस वर्ष 22 से 27 नवंबर तक परम्परागत ढंग से आयोजित किया जायेगा।

    उपायुक्त सिरमौर एवं अध्यक्ष श्रीरेणुकाजी विकास बोर्ड सुमित खिमटा ने यह जानकारी मेले के प्रबंधों को लेकर शुक्रवार को श्रीरेणुकाजी के कुब्जा पवेलियन में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय श्रीरेणुकाजी मेला में सांस्कृतिक संध्याओं के आयोजन के लिए प्रसिद्ध कलाकारों को प्रस्तुतियों के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिमाचली नाइट का किया जाएगा विशेष आयोजन

    सांस्कृतिक संध्याओं में सिरमौरी नाइट और हिमाचली नाइट का विशेष आयोजन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त मेला में दंगल, वाद्य दल तथा अन्य प्रतियोगिता आयोजन किया भी प्रमुखता से किया जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि मेले के दौरान स्वच्छता बनाये रखने के दृष्टिगत साफ-सफाई को लेकर विशेष कार्य योजना बनाई जायेगी।

    यह भी पढ़ें: Himachal News: सात दशकों में सिरमौर ने देश को दिए 7 सांसद, लोकसभा और राज्‍यसभा में निभाई अहम भूमिका; देखें लिस्‍ट

    सड़क पर रोशनी की भी समुचित व्‍यवस्‍था की जाएगी

    मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सहूलियत के लिए ददाहु से श्री रेणुकाजी तक सड़क पर रोशनी की भी समुचित व्यवस्था की जायेगी। मेला अवधि के दौरान 13 स्वागत द्वारों का निर्माण चयनित स्थानों पर किया जाएगा। सुमित खिमटा ने कहा कि मेले के दौरान पुलिस कानून एवं व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पहले की भांति अपना प्लान तैयार करे।

    बैठक में विस्तार से की गई चर्चा

    श्रीरेणुकाजी मेले के दौरान स्वास्थ्य तथा आयुष विभाग द्वारा अस्थाई डिस्पेंसरी की स्थापना, बिजली, पेयजल, सड़क की मुरम्मत, शौचालयों की व्यवस्था, खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए सेंपलिंग टीम का गठन समेत मेले से जुड़े अन्य विभिन्न पहलुओं पर भी बैठक में विस्तार से चर्चा की गई।

    लोगों को असुविधाओं का सामना ना करना पड़े

    उपायुक्त ने मेले के आरम्भ से पहले ही श्रीरेणुकाजी में सभी आधारभूत सुविधाओं की उपलब्धता हर हाल में सुनिश्चित करने के लिए कहा। ताकि मेले के दौरान लोगों को असुविधाओं का सामना ना करना पड़े। उन्होंने कहा कि पार्किंग और यातायात व्यवस्था को भी बेहतर बनाया जाएगा। मेले के सफल आयोजन हेतु सभी कार्यों के लिए उप समितियों के गठन का भी निर्णय लिया गया है।

    यह भी पढ़ें: Nahan में 31 अक्टूबर से होगा हिमाचल लोक उत्सव 2023 का आगाज, 400 से अधिक युवा दिखाएंगे प्रतिभा

    उपायुक्त ने कहा कि मेला के आयोजन से जुड़ी सभी उप समितियां अपने स्तर पर भी बैठकों का आयोजन करें। ताकि मेले के स्वरूप और प्रबंधों को अंतिम रूप दिया जा सके। उन्होंने कहा कि मेला परिसर में मांस, मछली, शराब तथा पॉलिथीन प्रयोग पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।

    ये रहे मौके पर मौजूद

    इस अवसर पर विधायक श्रीरेणुकाजी विनय कुमार, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी एवं उपाध्यक्ष श्रीरेणुकाजी विकास बोर्ड एलआर वर्मा, एसडीएम नाहन एवं सदस्य सचिव श्रीरेणुकाजी विकास बोर्ड रजनेश कुमार, तहसीलदार ददाहु राजेन्द्र ठाकुर के अलावा श्रीरेणुकाजी विकास बोर्ड के सरकारी और गैर सरकारी सदस्य मौजूद रहे।