Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sirmaur News: बिगड़ेल वाहन चालकों पर पुलिस कसेगी नकेल, ऑनलाइन चालान वाले लगाए चार और कैमरे

    Updated: Thu, 21 Aug 2025 05:25 PM (IST)

    नाहन में पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर शिकंजा कसने के लिए चार नए स्थानों पर ऑनलाइन चालान कैमरे लगाए हैं। ये कैमरे शंभूवाला राजबन डिग्री कॉलेज नाहन और सराहां बस स्टैंड के पास लगाए गए हैं। इन कैमरों की मदद से तेज रफ्तार बिना सीट बेल्ट और बिना हेलमेट वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई की जाएगी।

    Hero Image
    ऑनलाइन चालान वाले लगाए चार और कैमरे। फोटो जागरण

    राजन पुंडीर, नाहन। सिरमौर जिला में पुलिस लगातार बिगड़ेल वाहन चालकों पर नकेल कस रही है। इसी कड़ी में जिला सिरमौर के 3 नेशनल हाईवे पर चार नए स्थानों पर ऑनलाइन चालान के कैमरे स्थापित कर दिए हैं।

    अगले एक सप्ताह में इन कैमरों से लापरवाह, बहुत तेज रफ्तार वाहन चालकों, बिना सीट बेल्ट, बीना हेलमेट के दोपहिया वाहन चालकों के चालान होने शुरू हो जाएंगे।

    इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के तहत सिरमौर जिला के शंभूवाला, राजबन, डिग्री कॉलेज नाहन तथा सराहां बस स्टैंड के समीप सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। इससे पहले कालाअंब पांवटा साहिब नेशनल हाईवे पर माजरा तथा भूपपुर में बिगड़ैल वाहन चालकों के ओवर स्पीड, बिना बेल्ट वाहन चालकों के चालान दो जगहों पर हो रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब अगले कुछ दिनों में 6 स्थानों पर नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार व लापरवाही से गाड़ी चलाने वाले वाहन चालकों के ऑनलाइन चालान होंगे। जिला सिरमौर के 11 पुलिस थानों के तहत 80 स्थानों पर यातायात तथा वाहनों की निगरानी के लिए पहले ही सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए हुए हैं।

    ऑनलाइन चालान के लिए कैमरे उन स्थानों पर लगाए गए हैं, जहां पर अब तक कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। इन दुर्घटनाओं को कम करने के लिए चार नए ऑनलाइन चालान कैमरे स्थापित किए गए हैं। एक सितंबर से कालाअंब पांवटा साहिब नेशनल हाईवे 07 पर शंभूवाला, माजरा व भूपपुर में ऑनलाइन चालान होंगे।

    वहीं, नाहन सराहां कुमारहट्टी नेशनल हाईवे 907ए पर सराहां के समीप तथा पांवटा साहिब शिलाई गुम्मा नेशनल हाईवे 707 पर राजबन के समीप अब ऑनलाइन चालान शुरू हो जाएंगे।

    उधर जब इस संदर्भ में डीएसपी हेडक्वार्टर रमाकांत ठाकुर से संपर्क किया गया था। तो उन्होंने बताया कि सिरमौर जिला में चार नए स्थानों पर वाहन चालकों पर नकेल कसने के लिए ऑनलाइन चालान के लिए कैमरे लगाए गए हैं। इससे पहले माजरा और भूपपुर में ही ऑनलाइन चालान होते थे, अब जिला में 6 स्थानों पर ऑनलाइन चालान होंगे।