Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal News: सिरमौर में ESIC अस्पताल बनकर तैयार, 31 मई को मनसुख मांडविया करेंगे उद्घाटन, मजदूरों को मिलेगा लाभ

    Updated: Thu, 29 May 2025 04:33 PM (IST)

    सिरमौर जिले के कालाअंब में ईएसआईसी अस्पताल बनकर तैयार है जिसका उद्घाटन 31 मई को केंद्रीय मंत्री डॉ मनसुख मांडविया करेंगे। 96 करोड़ रुपये की लागत से बने इस 30 बेडेड अस्पताल से कालाअंब क्षेत्र के 50 हजार मजदूरों को स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी। भविष्य में इसे 100 बेडेड किया जाएगा। अस्पताल में चार चिकित्सकों की नियुक्ति की गई है और ओपीडी सेवाएं शुरू हो चुकी हैं।

    Hero Image
    कालाअंब में ईएसआईसी अस्पताल बनकर हुआ तैयार

     जागरण संवाददाता, नाहन। जिला सिरमौर के प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में ईएसआईसी अस्पताल झिरीवाला कालाअंब का उद्घाटन 31 मई होगा। ईएसआईसी अस्पताल का उद्घाटन केंद्रीय श्रम एवं रोजगार व युवा मामले एवं खेल मंत्री डॉ मनसुख मांडविया शनिवार को प्रातः 11 बजे करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में 16 बीघा एरिया में 96 करोड़ रुपये की लागत से 30 बेडेड अस्पताल का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। भविष्य में इस अस्पताल को 100 बेडेड बनाया जाएगा। इस अस्पताल के बनने से कालाअंब क्षेत्र के 50 हजार मजदूरों को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिलेगा।

    श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के क्षेत्रीय कार्यालय बद्दी के संयुक्त निदेशक धर्मवीर सिंह ने बताया कि भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार तथा युवा मामले एवं खेल मंत्री के साथ-साथ कई अन्य प्रतिष्ठित मंत्री, विभिन्न सरकारी विभागों के सचिव तथा अन्य प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्ति इस कार्यक्रम में भाग लेंगे।

    प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी अस्पताल में चार चिकित्सकों की नियुक्ति की गई है। इनमें एक सामान्य शल्य चिकित्सक, एक एनेस्थीसिया विशेषज्ञ, एक सामान्य मेडिसिन चिकित्सक तथा एक और डॉक्टर शामिल हैं।

    ईएसआईसी अस्पताल कालाअंब के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुनील शर्मा को नियुक्त किया गया है। इससे प्रारंभिक चरण में ही अस्पताल में मरीजों को विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य सेवाएं मिलेगी। ट्रायल के तौर पर एक मई से कर्मचारी राज्य बीमा निगम ने औद्योगिक क्षेत्र की आवश्यकताओं और जनहित को ध्यान में रखते हुए ओपीडी सेवाएं प्रारंभ कर दी हैं।

    वर्षों बाद हजारों श्रमिकों की मांग अब जाकर पूरी हुई है। इस अस्पताल से हजारों श्रमिकों तथा स्थानीय नागरिकों को लाभ मिलेगा। संयुक्त निदेशक धर्मवीर सिंह ने स्थानीय जनता और औद्योगिक संगठनों से अपील की है कि वे ईएसआईसी द्वारा शुरू की गई इन चिकित्सा सेवाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। उन्होंने बताया कि भविष्य में रोगियों की संख्या के अनुसार अस्पताल की सेवाओं में विस्तार किया जाएगा।