Sirmaur News: नाहन बस स्टैंड पर अचानक बिगड़ी युवती की तबीयत, चक्कर आने के बाद तोड़ा दम
नाहन बस स्टैंड पर 22 वर्षीय पूनम शर्मा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वह नाहन किसी काम से आई थी जब उसकी तबीयत बिगड़ी और वह नीचे गिर गई। लोगों ने उसे मेडिकल कॉलेज पहुंचाया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। बताया जा रहा है कि युवती हार्ट पेशेंट थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, नाहन। सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन स्थित इंटर स्टेट बस टर्मिनल (आईएसबीटी) के मुख्य बस स्टैंड पर सोमवार दोपहर को एक 22 वर्षीय युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक युवती की पहचान पूनम शर्मा पुत्री विद्यादत्त निवासी धीरथ तहसील नाहन जिला सिरमौर के तौर पर हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
इस घटना के बाद इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। नाहन पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पूनम किसी काम से नाहन आई थी। इस बीच बस स्टैंड पर अचानक ही उसकी तबीयत बिगड़ गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उसे चक्कर आया और वह नीचे गिर गई। घटना के बाद कई लोग मौके पर एकत्रित हो गए। लोगों ने उसे मेडिकल कॉलेज नाहन पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि मृतक युवती हार्ट पेशेंट थी।
घटना की सूचना कच्चा टैंक पुलिस को दी गई। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घटना की जांच शुरू की। उधर जिला सिरमौर के पुलिस अधीक्षक निश्चित सिंह नेगी ने पुष्टि करते हुए बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।