गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने Himachal के विशेष राहत पैकेज को लेकर दी जानकारी, SDRF के खाते में भेजे 180 करोड़
केंद्र सरकार ने हिमाचल में आई आपदा से प्रभावित लोगों को सहायता देने के लिए एसडीआरएफ के खाते में 180.40 करोड़ रुपये की दोनों किस्तें जारी की हैं। केंद् ...और पढ़ें

एएनआई, सिरमौर। गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय (Minister of State for Home Nityanand Rai) हिमाचल सरकार (Himachal Govt) ने विशेष राहत पैकेज और जम्मू कश्मीर में मुठभेड़ में मारे गए जवानों की जानकारी लोकसभा में दी।
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार की तरफ से विशेष राहत पैकेज को लेकर जो मांग की गई थी, उसे स्वीकार कर लिया गया है। आपदा से प्रभावित राज्य के लोगों को सहायता देने के लिए केंद्र सरकार ने एसडीआरएफ (SDRF) के हिस्से की दोनों किस्तें जारी कर दी गई हैं। केंद्र सरकार ने तत्काल राहत कार्यों के लिए 180.40 करोड़ रुपये राज्य को दिए हैं।
21 अगस्त को दी गई थी 200 करोड़ की राशि
उन्होंने आगे बताया कि केंद्र सरकार ने 21 अगस्त को एनडीआरएफ के आधार पर राज्य सरकार को 'ऑन अकाउंट' 200 करोड़ रुपये रुपये की राशि भी जारी की गई थी।
ये भी पढे़ं- सुक्खू सरकार का पहला मंत्रिमंडल का आज होगा विस्तार, दो नए मंत्री लेंगे शपथ; विभागों का बंटवार और कई बदलाव भी तय
इसके अलावा यह भी बताया गया है कि 1 अप्रैल 2023 को आपदा प्रभावित क्षेत्रों में बाढ़, बादल फटने और भूस्खलन सहित प्राकृतिक आपदाओं से निपटने को लेकर आवश्यक राहत प्रबंधन करने के लिए केंद्र ने हिमाचल प्रदेश के एसडीआरएफ खाते में 71.51 करोड़ रुपये भेजे थे।
जम्मू कश्मीर में इतने जवान हुए शहीद
जम्मू-कश्मीर में पिछले पांच सालों 2018 से 2022 के दौरान विशेष पुलिस अधिकारियों (एसपीओ) सहित सेना, सीएपीएफ और पुलिस के सुरक्षाकर्मी के 134 जवान मुठभेड़ों के दौरान मारे गए हैं। यह जानकारी गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने लोकसभा में ये जानकारी दी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।